तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की जानिब से चमनगंज मे 23 वीं शब को शबे क़द्र की फज़ीलत बयान हुई

 

कानपुर:रमज़ानुल मुबारक के आखिरी अशरे के ताक़ रातो मे इबादते की जा रही है तो कहीं मुशायरा व जिक्रे मुस्तफा किया जा रहा है कोरोना वायरस की वजह से मसाजिदों मे प्रोग्राम नही हो रहे हैं लेकिन लोग अपने अपने मकानो मे शब बेदारी करके अल्लाह की रज़ा हासिल कर रहे हैं तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सु्न्नत की जानिब से भी चमनगंज के प्लाट न. 1 व झंडे वाला चौराहे के पास प्रोग्राम हुआ जिसकी सदारत तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने की तन्ज़ीम के खज़ांची मौलाना आदिल रज़ा अज़हरी ने शबे कद्र की फज़ीलत बयान करते हुए कहा कि यह शबे कद्र बहुत ही खुशनसीब लोगो के हिस्से मे आती है इन रातो मे जो बंदा कसरत से इबारत करता है अल्लाह पाक उससे बहुत खुश होता है लिहाज़ा जो लोग ताक रातो मे सो जाते है उनको चाहिए कि इस शब मे ज़रूर इबादत करें नफिल नमाज़े पढ़ें अपने घरो मे मीलादे मुस्तफा की महफिल सजाएं नात-ए-पाक का प्रोग्राम करके हज़रते हस्सान बिन साबित रजि अल्लाहु अन्हु की सुन्नत अदा करें प्रोग्राम मे खत्मे क़ादरिया शरीफ का भी विर्द हुआ सलातो सलाम व क़ारी फै़सल जाफरी की दुआ के साथ महफिल खत्म हुई प्रोग्राम के बाद सहरी का एहतिमाम किया गया इस मौक़े पर हाफिज़ इरफान रज़ा क़ादरी,हाफिज़ हमज़ा,हाफिज़ अय्यूब,हाफिज़ सक़लैन,आकिब बरकाती,मोहम्मद आमिर,मोहम्मद सलीम,शामिन हुसैन,मोहम्मद मेराज,शानु,अनस अनवर,परवेज़ खान,मोहम्मद यूसुफ,हफीज़ भाई,शादाब,फिरोज़ खान,विक्की आदि लोग मौजूद थे!