व्यापारियों ने क्षेत्रों, बाजारों में कोविड-19 से बचाव के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव


कानपुर, कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल कानपुर ग्रामीण के तत्वावधान में कल्याणपुर के बिठूर रोड बाजार में जीटी रोड में इंदिरा नगर आदि क्षेत्रों में बाजारों को पूर्ण रूप से सेनीटाइज कराने का कार्य किया गया ।

 नगर निगम द्वारा टैंकर बुलवाकर कल्याणपुर के इन प्रमुख बाजारों को सैनिटाइज कराया गया ताकि यह बजारे वायरस से मुक्त हो और लोगों में यह भी विश्वास रहे कि हमारी बाजार सैनिटाइज है और वह मानसिक रूप से भी तैयार रहें कि अब हमें करो ना जैसी बीमारी से काफी हद तक बचाओ है ।बाजारों को सैनिटाइज करवाने के लिए टैंकर भिजवाने में वार्ड 17 के पार्षद प्रतिनिधि अजीत पटेल पप्पल भाई का प्रमुख योगदान रहा इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने कहा कि क्षेत्र को इस वक्त सैनिटाइज करने की अति आवश्यकता है क्योंकि बाजार बंद हुए कई दिन हो गए हैं और अब बाजार खुलने का भी समय नजदीक आता जा रहा है तो बाजार खुलने से पहले यदि बाजारों को सैनिटाइज कर दिया गया तो संक्रमण फैलने की संभावना काफी कम हो जाती है इस अवसर पर बोलते हुए संदीप पांडे ने कहा कि आप लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बाजार में अपने आप को बचाते हुए मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से निकले तथा घर से निकलने से पहले हाथों को सेनीटाइज करें और घर पहुंचने के बाद हाथ धुल कर पुणे से तेज करने का कार्य करें इससे ही हमारा बचाओ है और यह करो ना की चैन को तोड़कर ही इसे खत्म किया जा सकता है जिसमें आप सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान चाहिए कुछ लोग इस लॉक डाउन को खिलवाड़ समझ कर सड़कों के बाहर घूमने का काम कर रहे हैं बिना वजह इधर उधर जा रहे हैं ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की मांग की जाती है कि हमारा प्रशासन इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें और इनके चालान कर इन को दंडित करने का कार्य किया जाए कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कलवानी ने कहा कि हम सब के प्रयासों से आज बाजार को सैनिटाइज किया गया है काफी दिनों से हम लोग प्रयासरत थे कि बाजार को कायदे से सैनिटाइज करा दिया जाए जिससे संक्रमण की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है और आज हम लोगों ने बाजार को सैनिटाइज करा दिया है इसके बाद हम सभी से अपील करेंगे करो ना कि जो गाइडलाइन सरकार द्वारा जारी की गई है उसका पालन करते हुए आप सब अपने अपने घरों में रहे आवश्यकता पड़े तो घरों से बाहर निकलने का कार्य करें!v