तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की उत्तर प्रदेश हुकूमत से माँग
कानपुर:बाराबंकी स्थित लगभग 100 साल पुरानी गरीब नवाज़ व तहसील वाली मस्जिद को वहाँ के अधिकारियों ने जो अपनी मर्ज़ी से शहीद करवाने का काम किया है वह किसी भी तरह से दुरूस्त नही है उत्तर प्रदेश हुकूमत को चाहिए कि इसकी जाँच कराकर दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए और जल्द ही मस्जिद का दोबारा निर्माण कराया जाए अगर ऐसा नही होता तो जल्द ही इस पर आन्दोलन किया जाएगा यह माँग तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की मीटिॆग मे सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने की है चमनगंज स्थित तन्ज़ीम के कार्यालय मे हुई मीटिंग मे हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री ने कहा कि दो दिन पहले बाराबंकी के आला अधिकारियों ने मस्जिद को गैर कानूनी तामीर बताकर शहीद कर दिया जिसको लेकर सुन्नी सेन्ट्रल वक़्फ बोर्ड व अॉल इण्डिया जमाअत रज़ा-ए-मुस्तफा बरेली शरीफ ने नाराज़गी जाहिर की और कहा कि प्रशासन का यह कदम न सिर्फ क़ानून के खिलाफ है बल्कि हाई कोर्ट के 24 अप्रैल को दिये गए फैसले के भी खिलाफ है प्रशासन ने अपनी ताकत का नाजायज़ फायदा उठाया है हाफिज़ फैसल जाफरी ने आगे कहा कि हुकूमत व प्रशासन के जिम्मेदार जहाँ एक तरफ कोविड 19 का हवाला देकर सारे करोबार को बंद कराएं हैं काफी लोग परेशान हो गए बहुत से लोग बेरोज़गार हो गए जो दर दर भटक रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अल्लाह के घर को शहीद कर देना ज़रूर इसमे सियासी फायदा हासिल करना मकसद है अगर ऐसा है वह वह लोग अपने मक़सद मे कभी कामयाब नही होंगे क्यों कि उन्होने अल्लाह के घर को शहीद करके अल्लाह को नाराज़ किया ऐसा करने वाला दुनिया मे हर तरह से नुकसान मे रहेगा लिहाज़ा हमारी उत्तर प्रदेश हुकूमत से माँग है कि इसकी पूरी जाँच कराकर जो भी दोषी हो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए और जल्द ही मस्जिद का निर्माण कराया जाए ताकि लोगो मे जो नाराज़गी है वह दूर हो सके अगर ऐसा नही होता तो हमारी तन्ज़ीम शहर के उलेमा के साथ बड़ा आन्दोलन करने को मजबूर होगी तन्ज़ीम के सरपरस्ते आला मुफ्ती सैयद मोहम्मद अशरफी,सरपरस्त मौलाना नय्यरूल क़ादरी,मुफ्ती मुम्ताज़ आलम मिस्बाही,मुफ्ती काजिम रज़ा ओवैसी,मौलाना मोहम्मद उमर क़ादरी,मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी,मौलाना ज़हूर आलम अज़हरी,हाफिज़ वाहिद अली रज़वी मौलाना मुबारक अली फैज़ी,कारी आदिल अज़हरी,हयात ज़फर हाशमी,मोहम्मद इलियास गोपी,हाफिज़ इरफान रज़ा कादरी,हाफिज़ फुज़ैल अहमद रज़वी,हाफिज़ मोहम्मद ज़ुबैर क़ादरी,वसीमुल्लाह रज़वी,हाजी हस्सान अज़हरी,ज़मीर खाँ,आफताब अज़हरी,कमालुद्दीन,हैदर अली,मोहम्मद ईशान,सलमान अन्सारी,सैयद शाबान,शाहनवाज़ अन्सारी,मोहम्मद मोईन जाफरी आदि ने भी नाराज़गी का इज़्हार करते हुए मस्जिद के निर्माण की माँग की है!