कमिश्नरी के नौ थाने बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा

कानपुर। शहर में कमिश्नरी लागू होने के बाद से ही अटकलेंं लगायी जा रही थी कि अब पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल के साथ जनसंख्या के हिसाब से थानों की संख्या में भी परिवर्तन होगा जिसकी बानगी यह है कि बेहतर पुलिसिंग के लिए शहर के छह बड़े थानाक्षेत्रों में नौ नए थाने खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। प्रस्ताव में चकेरी नौबस्ता, व कल्याणपुर में दो-दो और बिठूर पनकी व बर्रा में एक-एक नए थाने की मांग की गई है। पुलिस कमिश्नरी के 4 थाने तीन जोन 11 सर्किल में बंटे है। कल्याणपुर,चकेरी और नौबस्ता थानों का क्षेत्र काफी बड़ा है. इसलिए इन तीनों क्षेत्रों में दो-दो नए थाना बनाने की जरूरत बताई गई है। कल्याणपुर में रावतपुर व इंदिरानगर, चकेरी में जाजमऊ व श्यामनगर, नौबस्ता में यशोदानगर व उस्मानपुर चौकी को थाने में तब्दील करने का प्रस्ताव है। इसी तरह बर्रा में गुजैनी पनकी में इंडस्ट्रियल एरिया और बिठूर में मंधना चौकी को थाना बनाने की सिफारिश की गई है। अब शासन पुलिस के प्रस्ताव की समीक्षा कर फैसला लेगा कि कितने नए थाने बनाए जाए। इसके बाद पुलिस अफसर बजट प्रस्ताव शासन को भेजेंगे. इस प्रस्ताव को मंजूरी के बाद नए थानों का निमार्ण होगा। कमिश्नरी लागू शुरू होने के बाद सड़को पर पुलिस दिखने लगी है. गश्त और बढ़ाने के साथ आपात स्थिति में कम समय में पुलिस मौके तक पहुंच सके इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने शासन से 25 पीआरवी और 25 जेब्रा बाइकों की मांग की है। s