प्राइवेट डाक्टर से अपील : अपनी क्लीनिक व नर्सिग होम बंद न करे

एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया की कानपुर टीम की जिलाधिकारी से अपील 


कानपुर महानगर मे लगातार करोना वायरस की बढ़ते मरीज से डाक्टर भी डरे व सहमे हुये है, वह अपने अपने क्लीनिक व प्राइवेट नर्सिग होम बंद करते जा रहे है।
हमारी एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव,  डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल, वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार, सनी जायसवाल, आदित्य सिंह यादव, हिमाशू  , चतुर्भुज मोहन आदि लोग कानपुर जिला प्रशासन को यह अवगत कराना चाहते है।कोविड के नियम का पालन करते हुये प्राइवेट डाक्टरो को निजी क्लीनिक व नर्सिग होम को खोल कर अन्य गंभीर बीमारियो का इलाज,दवा व जाच करते  रहना चाहिए। 
डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि कोविड 19  व डब्लू एच ओ के नियम का पालन करते हुए निजी क्लीनिक व नर्सिग होम का नियमित संचालन करते रहना चाहिए। 
आखिर रोगी की कमाई से ही चिकित्सक आगे बढ़े है, इस पर जिलाधिकारी सभी प्रमुख संगठन से बातचीत करके गंभीरतापूर्वक विचार करे। बड़े बड़े डाक्टर गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को देख नही रहे है, पीड़ित परिवार अपने अपने मरीज को लेकर दर दर की ठोकर खा रहे है । आज कोविड के डर के कारण प्राइवेट डाक्टरो ने अपने अपने क्लीनिक बंद कर दिया है , जो कि गलत है। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया कानपुर टीम जिलाधिकारी को घ्यान दिलाना ,अपना नैतिक कर्तव्य समझती है।
एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव ने कहा कि
आज हम सबको मिलकर करोना व अन्य गंभीर बीमारियो से लड़ रहे जनता का ख्याल रखना अपना व संस्था का नैतिक कर्तव्य बनता है। कानपुर नगर की जनता की जान को  बचाना हम सभी पूरी कर्तव्य निष्ठा से निर्वाहन करेगे।v