सेवा श्री रत्न से नवाजे गए डॉ आर एन चौरसिया


उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापार महासभा व सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के संयुक्त तत्वधान में सरसैया घाट स्थित सम्मान समारोह का आयोजन योग गुरु ज्योति बाबा के नेतृत्व में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आर एन चौरसिया का पगड़ी अंग वस्त्र प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। जानकारी देते हुए योग गुरु ज्योति बाबा ने बताया कि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आर एन चौरसिया को सेवा श्री रत्न से सम्मानित किया गया। डॉ आर एन चौरसिया जिस प्रकार से गरीब असहाय लोगों के बच्चों का इलाज कम खर्च में करते हैं उसकी जितनी प्रसंशा की जाए वह काम है। कुछ बच्चों का तो इलाज निशुल्क अपने खर्च पर करते हैं। शायद किसी के लिए डॉक्टर को धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है। संस्था ने इसीलिए डॉ आर एन चौरसिया को सेवा श्री रत्न सम्मान से नवाजा है। डॉ आर एन चौरसिया ने कार्यक्रम आयोजक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इसी प्रकार से बच्चों का इलाज कम खर्च में करता रहूंगा। और जो गरीब असहाय व्यक्ति होंगे। उनके बच्चों का इलाज मैं निशुल्क करूंगा। सभी आए हुए अतिथियों ने डॉ चौरसिया प्रशंसा की।v