नरसिंहानंद की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा


कानपुर 25 अप्रैल नरसिंहानंद पर 23 दिन बाद भी कार्यवाही न होने को लेकर को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर गिरफ्तारी की मांग की। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने करोड़ो भारतीयों की धार्मिक आस्था को भड़काने व भारत की एकता-अखंडता को तोड़ने वाला बयान दिल्ली प्रेस क्लब में पैगंबर ए इस्लाम के बारे में अमर्यादित बयान दिया था जिसे दिल्ली पुलिस ने संज्ञान में लेकर पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में आईपीसी की धारा 153ए तथा 295ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था व दिनांक 09 अप्रैल को नरसिंहानंद से पूछताछ व जाँच में शामिल होने के लिए समन भेजकर तलब किया था समन भेजे 16 दिन गुज़र जाने के बाद भी कार्यवाही आगे नही बढ़ी जिससे देश की जनता में दिल्ली पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ नाराज़गी है जैसे जैसे समय बीत रहा है देश में अराजकता, उन्माद, आन्दोलन फैलने की पूर्ण आशंका है ऐसे तथाकथित महंत जो देश की कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर रहा हो उस पर कार्यवाही में देरी देशहित में उचित नही है। दिल्ली पुलिस आयुक्त से देश के सौहार्द को बिगड़ने, एकता-अखंडता को तोड़ने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती पर त्वरित विवेचना पूरी कर गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश-निर्देश देने की मांग की जिससे देश में शांति भाईचारा कायम रहे व करोड़ो भारतीयों का दिल्ली पुलिस पर भरोसा कायम रहे। इखलाक अहमद डेविड ने चेतावनी देते हुए कहा नरसिंहानंद की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर जेल भरो आंदोलन के लिए बाध्य होगे।