बेकाबू कोरोना से बचाव के लिए पुलिस हुई सक्रीय , चलाया जागरूकता अभियान

बेकाबू हो रहे कोरोना से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है । कानपुर में मास्क चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही आम जनता को जागरूक भी किया गया । एसीपी ईस्ट विनोद सिंह की अगुवाई में पुलिस बल बड़े चौराहे पहुंचा । यहां पर राहगीरों के मास्क चेक करने साथ लोगो से हाथों को सैनेटाइज करने की अपील की गयी । इस दौरान बाजारों का निरीक्षण करने के अलावा कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया । कहा गया कि कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक है बेवजह सड़कों पर ना निकले । अत्याधिक जरूरी काम होने पर ही निकले साथ ही पूरी सावधानी और एहतियात बरतें । पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मास्क जरूर पहने और दो गज की दूरी मेंटेन करे ।  जागरूकता ही कोरोना खिलाफ मुख्य अधिकार हथियार है । इस दौरान रविवार के लाक डाउन का भी पालन करने की हिदायत दी गई । कहा गया कि कोरोना महामारी  विकराल रूप ले चुकी है , ऐसे में हम सब का जागरूक होना ही बचाव का सबसे बड़ा साधन है।v