सुभाष चिल्ड्रन होम में पृथ्वी दिवस के अवसर पर हरे गुब्बारे दिखाकर पृथ्वी को हरा-भरा करने की अपील


कानपुर, सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी व चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 के तत्वाधान में सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रहने वाली अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों ने हरे भरे गुब्बारे एवं पृथ्वी बचाओ का संदेश देते हुए लोगों से पृथ्वी को हरा भरा बनाने की अपील की एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया का आयोजन किया गया जिसमें जी कार्यक्रम के संयोजक गौरव सचान ने कन्याओं के पैर छुए टीका लगाया एवं उन्हें भोज भी कराया 

इस अवसर पर हवन कार्यक्रम  मैं रहने वाले अनाथ ,जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों ने पृथ्वी पर ज्यादा से ज्यादा वक्त लगा कर पर्यावरण शुद्ध करने और शुद्ध ऑक्सीजन लोगों को मिले इसलिए पृथ्वी को हरे भरे पेड़ लगाकर हरा-भरा बनाया जाए की अपील की गई
 इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए  बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं फिजियोथेरेपी की सेवाएं विशेष शिक्षक डांस कार्नल पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है! इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की  इंचार्ज आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की  इंचार्ज संजुला पांडे सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी   , यस सचान ,रुचि सचान ,अनीता ,मुन्नी देवी, कुमारी ज्योति, कुमारी सरोज ,शेफाली सचान, रेलवे चाइल्ड लाइन  समन्वयक गौरव सचान  चाइल्ड कानपुर समन्वयक प्रतीक धवन  आदि लोग उपस्थित रहे!v