समाजवादी व्यापार सभा ने बांटा मास्क व सैन्टाइज़र


कानपुर, कानपुर समेत पूरे प्रदेश में करोना आपदा और संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है और यह विभत्स्य और भयानक स्वरुप लेता जा रहा है।आज समाजवादी व्यापार सभा ने कैंट गोलाघाट,शुक्लागंज नया पुल, संजय नगर आदि में में विराट एवं वृहद स्तर पर मास्क व सैनीटाइजर वितरण महाभियान का शुभारंभ किया | नेतृत्व कर रहे समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कोरोना की भयावह स्तिथि से बचाव के लिए मास्क व सैनीटाइजर सबसे ज़्यादा ज़रुरी है।सब मास्क पहनें इसलिए निशुल्क मास्क वितरण किया जा रहा है।दवा कारोबार से जुड़े वरिष्ठ व्यापारी हिमांशु पेशवानी ने 5000 मास्क संगठन को वितरण के लिए निशुल्क दिए। मास्क वितरण के वक़्त अभिमन्यु गुप्ता ने पुलिस से मास्क चेकिंग के नाम पर आमजन व व्यापारियों से अमानवीय व्यवहार न करने की अपील की।पुलिस से यह भी अपील करी की चालान के साथ मास्क वितरित करें।पुलिसकर्मियों ने सुझाव मानते हुए 100 मास्क रख लिए।अभिमन्यु गुप्ता ने दुकानदारों व ठेले वालों से बिना मास्क सामान न बेचने की अपील भी की।व्यापारी नेता हिमांशु पेशवानी ने ई रिक्शा वालों से मास्क के बिना ग्राहक न बैठाने की अपील की।साथ ही हिमांशु ने केंद्र सरकार से मास्क व सैनीटाइजर को जीएसटी मुक्त करने की मांग रखी।मौजूद शुभ गुप्ता ने चुनावी सभा को पूर्ण रूप से स्थगित करने की मांग रखी।अभिमन्यु गुप्ता,हिमांशु पेशवानी,शुभ गुप्ता,किशन जायसवाल आदि थे।v