कोरोना की दूसरी लहर के विकराल रूप को देखते सपाई फिर आए आगे


कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। कानपुर महानगर में भी प्रतिदिन मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। ऐसे में आज वरिष्ठ सपा नेता हरप्रीत सिंह बब्बर नें गडरियन पुरवा कच्ची बस्ती में निशुल्क मास्क वितरित किए और साथ ही इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया । हरप्रीत सिंह बब्बर नें कहा कि जहां एक और उत्तर प्रदेश की भाजपा की सरकार इस लहर से निपटने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आवाह्न पर समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से हरप्रीत सिंह बब्बर, जितेन्द्र सिंह संधू, कवलजीत सिंह, सुखबीर सिंह, गगनदीप सिंह, देवेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।v