कानपुर, एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के कौमी सदर हयात ज़फर हाशमी ने लोगों से अज़ान के सम्बन्ध में अपील की है के कोरोना वायरस से हिफाजत के लिए सुबह व शाम अज़ानो का एहतमाम करें, क्योंकि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहो तआला अलैही वसल्लम ने फरमाया है जिस कौम में सुबह को अज़ान हुई उनके लिए अल्लाह के अज़ाब से शाम तक अमान है और जिनमें शाम को अज़ान हुई उनके लिए अल्लाह के अज़ाब से सुबह तक अमान है, दूसरे मक़ाम पर हज़रत अनस रजि अल्लाहू तआला अन्हो से मरवी है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहो तआला अलैही वसल्लम ने फरमाया जिस बस्ती में अज़ान कही जाए अल्लाह तआला अपने अज़ाब से उस दिन उसे अमान देता है। इस फरमान ए मुस्तफा पर अमल करके हम 24 घंटे कोरोना जैसी वबा से महफूज़ रह सकते हैं।
हाशमी ने आगे कहा कि कोरोना वबा (महामारी) खत्म होने तक अज़ानो का सिलसिला जारी रखें, बच्चे, बड़े, बूढ़े, जवान सब रात में 10:00 बजे और सुबह फजर के वक्त अपने घरों से छतों और आंगन से अज़ान की सदा बुलंद करें, और सरकार और माहिरीन ने कोरोना वायरस से बचने के लिए जो उपाय और रास्ते बताएं हैं या बता रहे हैं उन पर भी अमल करें।
यह अपील हयात ज़फर हाशमी राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन ने प्रेम नगर स्थित कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में कही।
वर्चुअल बैठक में जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी पदाधिकारियों द्वारा इंसानियत हेल्पलाइन के माध्यम से किये जा रहे आक्सीजन सिलेंडर व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।v