व्यापारियों ने किया दक्षिण पुलिस उपायुक्त का स्वागत


कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कानपुर दक्षिण पुलिस उपायुक्त रवीना त्यागी गर्ग का एसपी साउथ कार्यालय में माला फूल व गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया मंडल अध्यक्ष कमल उत्तम ने बताया कि कानपुर दक्षिण ऑफिस का जो जीर्णोद्धार हुआ है उसमें पुलिस उपायुक्त रवीना त्यागी का बहुत बड़ा योगदान था जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं पुन उनका यहां आना हम व्यापारी समाज आम जनता के लिए सौभाग्य की बात है। उपायुक्त ने बताया कि एसपी साउथ दीपक मेरे साथ ही कार्य करेंगे कहीं बाहर नहीं जाएंगे जो अत्यंत ही हम व्यापारी समाज के लिए सौभाग्य की बात है स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से कमल उत्तम, विजय शुक्ला, उदय गुप्ता, अभिषेक पांडे मोनू, पलक सिंह, अर्पित गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।s