चमनगंज क्षेत्र में निरन्तर तथाकथित हिन्दू संगठनों के आने तथा भड़काऊ नारेबाजी कर मुस्लिम युवकों को उत्तेजित करने, शहर के माहौल को खराब करने, दंगा आदि कराने की साजिश रचने की जांच कर कठोर कार्यवाही किये जाने की लगायी गुहार

कानपुर, एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने पुलिस कमिश्नर कानपुर असीम अरूण को पत्र भेजकर शहर के सम्प्रदायिक सौहार्द को बचाने की गुहार लगायी है।

पुलिस कमिश्नर,कानपुर नगर।तथाकथित हिन्दू संगठनों के अराजक तत्वों का मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भड़काऊ नारे लगाते हुए निरन्तर आना एवं पैगम्बर ए इस्लाम के विषय में टिप्पणी करने वाला नरसिंहानन्द सरस्वती के बड़े-बड़े पोस्टर लगे चार पहिया वाहनों को मुस्लिम क्षेत्रों में लेकर आना, लोगों को उत्तेजित करना तथा धार्मिक भावनाओं को भड़काना, शहर के अमन पसन्द माहौल को खराब करने की बड़ी साजिश है।
आदरणीय,जैसा कि आप स्वंय अवगत हैं कि दिनांक 02.04.2021 को दिल्ली के प्रेस क्लब में बैठकर यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने इस्लाम धर्म के प्रवक्तत्व पैगम्बर ए इस्लाम, हजरत मोहम्मद साहब के विषय में अनेकों व अशोभनीय टिप्पणियां की थी जिसके बाद से, निरन्तर देशभर में नरसिंहानन्द के खिलाफ आक्रोशित मुस्लिम समाज धरना प्रदर्शनों के माध्यम से देश में नफरत फैलाने व भारत को दंगे की आग में झोकने के उद्देश्य
से पैगम्बर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने वाले नरसिंहानन्द की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। इसी क्रम में मुस्लिम समाज से जुड़े ए०आई०एम०आई०एम० पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा दिनांक 11.04.2021 को थाना चमनगंज के अन्तर्गत हलीम कालेज चौराहे पर, नरसिंहानन्द सरस्वती के खिलाफ प्रदर्शन करने के पश्चात सह उपायुक्त सीसामऊ निशांत शर्मा को प्रभारी निरीक्षक चमनगंज बलराम मिश्रा की उपस्थिति में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन देकर कार्यक्रम समाप्त कर दिया था एवं शांतिपूर्वक लोग अपने घरों को चले गये थे।
श्रीमान जी, दिनांक 12.04.2021 की रात्रि 08.30 बजे लगभग बजरंग दल के पदाधिकारी, हॉण्डा सिटी व
स्कार्पियो (दो चार पहिया वाहन) से हलीम कॉलेज चौराहा पहुंचे जहां पर काफी समय तक नरसिंहानन्द के जमीन पर लगे पोस्टरों को स्वंय उखाड़ने का काम किया तथा उक्त चौराहे पर ही लगी एक विवादस्पद होडिंग जिसमें
तलवार से नरसिंहानन्द सरस्वती व शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की गर्दनों को अलग करते हुए दर्शय दिखाया गया था। उक्त होर्डिंग किसने लगायी ? कैसे लगी? किन लोगों ने विवादस्पद होर्डिंग को लगाकर शहर के माहौल को खराब करने की कोशिश की? उक्त होर्डिंग लगाने का उद्देश्य क्या था ? चूकि पूर्व में शहर में हुये अनेको धरना प्रदर्शनों में इस प्रकार की उत्तेजित करने वाली होडिंग व बैनर का प्रयोग कहीं नहीं किया गया। हलीम चौराहे पर ही उपरोक्त होर्डिंग क्यों लगायी गयी ? हलीम चौराहे से 300 मीटर की दूरी पर गांधी नगर पार्क, व 400 मीटर की दूरी पर चन्द्रिका देवी चौराहा है जहां विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू महासभा, बजरंग दल, ब्रह्मण सभा से जुड़े पदाधिकारियों के निवास हैं। कहीं किसी साजिश के तहत उक्त चौराहे पर विवादित होडिंग लगाना शहर के अमन पसन्द माहौल को खराब करना हो नहीं ? श्रीमान जी पुनः दिनांक 14.04.2021 को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र चमनगंज के थाना चमनगंज में पांच, 4 पहिया वाहनों से पुनः उपरोक्त लोग भड़काऊ नारे लगाते हुए थाना परिसर पहुंचे, समस्त चार पहिया वाहनों में मैं भी नरसिंहानन्द का पोस्टर जो कि पांच फिट लम्बा तथा पांच फिट चौड़ा लगभग लगा था जिसमें बड़ा फोटो नरसिंहानन्द का लगा हुआ था जिससे स्पष्ट हो रहा है
कि उपरोक्त लोग शहर के सौहार्दपूर्ण माहौल को हानि पहुंचाने पर तुले हुये हैं। यदि इसी प्रकार उपरोक्त अराजक
तत्व मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में प्रवेश करते रहे तो हमें आशंका है कि यह किसी प्रकार की कोई भी बड़ी घटना को अजाम दे देंगे। से आग्रह है कि होर्डिंग से सम्बन्धित एवं उपरोक्त अराजक तत्वों के बार-बार चमनगंज क्षेत्र में प्रवेश किये जाने, उत्तेजित नारे व गाड़ियों में बैनर लगाकर आने की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये, जांच में दोषी पाये जाने पर कठोर से कठोर कार्यवाही करके शहर के अमन, भाईचारे व सम्प्रदायिक सौहार्द को कायम
रखने का काम किया जाये।v