कोरोना से बचाव की किसी वस्तु पर जीएसटी लगाना सरकार की क्रूरता:अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर,24 अप्रैल।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को लिखकर कोरोना से बचाव में उपयोगी मास्क,सैनीटाइजर,काढ़े व इलाज के लिए ज़रूरी दवाओं व उपकरणों को जीएसटी मुक्त करने की मांग करी।ईमेल से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया की आज कोरोना महामारी भयावह रूप लेती जा रही है।कहा जा रहा है की आज से लगभग 18 दिन के बाद 12 मई को रोज़ 30 लाख से 35 लाख लोग संक्रमित होंगे।आज ही देश में लगभग 4 लाख लोग प्रतिदिन संक्रमित निकल रहे हैं।सरकार द्वारा लगातार निर्देश दिया जा रहा है की मास्क व सैनीटाइजर का प्रयोग करें।साथ ही काढ़े का भी प्रयोग करें। जनता इस वक़्त महामारी के भय से त्रस्त है।उतना ही त्रस्त महंगाई से भी है।और इस भयानक महामारी में जब लोग शमशान में टोकन ले रहे हैं तब भी कोरोना से बचाव के लिए उपयोगी मास्क, सैनिटाइजर,काढा व उपचार के लिए दवाओं,उपकरणों पर आपकी सरकार 5,12 व 18 प्रतिशत जीएसटी ले रही है।ये तो जनता से क्रूरता है।ये लक्ज़री सामग्री नहीं हैं।इन का प्रयोग कर के ही जनता कोरोना महामारी में कुछ हद तक अपना बचाव कर सकती है फिर भी सरकार इस मुद्दे को नज़रअंदाज़ किये हुए है।ये कहाँ का न्याय है कि एक तरफ तो मास्क न पहनने पर 1000 का चालान काटा जाए और वहीं दूसरी तरफ उस ही मास्क पर जीएसटी भी लिया जाए।देश का आम नागरिक,छोटा मध्यमवर्गीय व्यापारी,किसान,युवा सब आर्थिक रूप से परेशान है और कोरोना होने पर इलाज के खर्चे का डर सबको सता रहा है।क्या आपदा में अवसर का यही अर्थ था कि मजबूरी से फायदा लिया जाए।आज मास्क,सैनिटाइजर व काढा या कोरोना के उपचार के लिए लाभदायक दवाएं व उपकरण को तो लोग आपदा से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।ज्ञापन में मांग की गई की जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं होती तब तक मास्क,सैनिटाइजर,काढा व कोरोना के इलाज के लिए आवश्यक दवाएं,उपकरण,टीका व कोरोना से लड़ने में फायदेमंद हर वस्तु जीएसटी मुक्त की जाए।पिछले वर्ष घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज से मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े के निशुल्क वितरण का कार्यक्रम भी उन शहरों में किया जाए जहां कोरोना के संक्रमण ज़्यादा निकल रहे हैं जैसे की कानपुर।यह मांग समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी,कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,नगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया,ग्रामीण उपाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने की।v