लॉकअप में बैठाया, डॉक्टरों में आक्रोश के चलते रात मे छोड़ा

कानपुर।महामारी एक्ट में डॉक्टर के खिलाफ डीएम ने  दर्ज कराया मुकदमा। लॉकअप में बैठाकर छोड़ा डॉक्टर नीरज सचान का कहना है ।कि मैं मीटिंग में डीएम साहब को अपनी बात समझा नहीं पाया कोरोना वायरस संक्रमण पर जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने सोमवार देर शाम बैठक के दौरान सरकारी डॉक्टर को कोतवाली में लॉकअप कराया। जिलाधिकारी ने कोरोना कंट्रोल की बैठक की थी जिसमें डॉक्टर नीरज सचान शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोरोना वायरस संक्रमण में शिथिलता बरतने वालों पर अब जिला प्रशासन बेहद गंभीर हो गया है। कानपुर में ऐसे ही एक मामले में जिलाधिकारी ने कोरोना रैपिड रेस्पॉन्स टीम के इंचार्ज पर उचित जवाब न देने पर कड़ी कार्रवाई की।  जिलाधिकारी के निर्देश पर पतारा सीएचसी के इंचार्ज नीरज सचान के खिलाफ महामारी एक्ट में केस दर्ज कर देर रात उनको स्वरूप नगर कोतवाली के लॉकअप में रखा गया। इसके बाद बड़ी संख्या में डॉक्टर्स के लामबंद होने पर इनको छोड़ दिया गया। सोमवार देर शाम कोरोना वायरस संक्रमण पर बैठक के दौरान सरकारी डॉक्टर को गिरफ्तार कराया। जिलाधिकारी ने कोरोना कंट्रोल की बैठक की थी, जिसमें डॉक्टर नीरज सचान शामिल हुए थे। इस बैठक में दो दिन पहले ही कोरोना रैपिड रेस्पॉन्स टीम के इंचार्ज बनाए गए नीरज सचान पर सही से जिम्मेदारी न निभाने का आरोप लगाकर गिरफ्तार करवा दिया। जिलाधिकारी के इस कदम से कानपुर के सरकारी डॉक्टर्स में आक्रोश फैल गया। डॉक्टर नीरज सचान, पतारा सीएचसी हॉस्पिटल के इंचार्ज थे। दो दिन पहले ही उनको कोरोना रैपिड रेस्पोंस टीम का इंचार्ज बनाया गया था। रविवार को छुट्टी के बाद सोमवार को जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने कोरोना कंट्रोल की मीटिंग की थी, जिसमें डॉक्टर नीरज शामिल थे। इस मीटिंग में ही जिलाधिकारी ने आलोक तिवारी ने उन पर सही से जिम्मेदारी न निभाने का आरोप लगाकर गिरफ्तार करवा दिया। सोमवार रात में ही स्वरूप नगर थाने में डॉक्टर नीरज सचान के खिलाफ महामारी एक्ट में केस दर्ज कराके स्वरूप नगर लॉकअप में डाल दिया गया। उनके खिलाफ डीएम के इस एक्शन की सूचना मिलते ही शहर के दर्जनों सरकारी डॉक्टर स्वरूप नगर थाने पहुंच कर इस कार्रवाई का विरोध करने लगे। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता और डीसीपी भी थाने में डटे रहे लेकिन किसी अधिकारी ने यह बताना जरूरी नहीं समझा कि आखिर एक डॉक्टर जो दो दिन पहले ही टीम का इंचार्ज बना हो, उसके ऊपर पूरा कोरोना संक्रमण रोकने की जवाबदेही कैसे डाली जा सकती है।डॉक्टर नीरज सचान का कहना है कि मैं मीटिंग में डीएम साहब को अपनी बात समझा नहीं पाया, मैंने उनसे कहा भी कि सर अभी हमको दो दिन काम करने को मिले हैं, कुछ अगर कमी रह गई है तो अगले दो-तीन दिन में सब ठीक कर लूंगा लेकिन वो मेरी बात समझने को तैयार नहीं हुए जबकि मेरे पास पतारा सीएचसी का भी कार्य मेरे पास पतारा सीएचसी का भी कार्यभार था। डॉक्टर नीरज सचान ने कहा कि मैंने इस दौरान जिलाधिकारी से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि यह काम सही ढंग से करना नहीं चाहते, इनके खिलाफ केस दर्ज करो। इसके बाद डीएम की मीटिंग से निकलते ही पुलिस मुझे पकड़कर थाने लाई और लॉकअप में बंद कर दिया। हालांकि देर रात इनको थाने से ही छोड़ दिया गया। ओवर बिलिंग पर अस्पताल को नोटिस डीएम ने शासन के निर्देश के क्रम में सभी प्राइवेट कोविड फैसिलिटी में गुणवत्तापूर्ण ईलाज जाने व उनमें ओवर बिलिंग न किए जाने के निर्देश दिए गए है।  लगातार निगरानी हेतु अस्पतालों में  स्टैटिक  मजिस्ट्रेट लगाए गए है, एक प्रकरण प्राइवेट कोविड फैसिलिटी फैमली हॉस्पिटल का आया जिसके द्वारा ओवर बिलिंग की गई थी  जिसके क्रम में जांच की गई और ओवर बिलिंग की शिकायत मिली, जिस पर अस्पताल को नोटिस दिया गया है हॉस्पिटल के जवाब के बाद कार्यवाही की जायेगी।s