घंटों लाइनो में लग कर ऑक्सीजन महंगे दामों में खरीदने के लिए मजबूर तीमारदार


कानपुर। जहां एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण देश मे हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ हॉस्पिटल्स में उचित इलाज और ऑक्सीजन न मिलने के कारण लोगों की मौतें हो रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ मौकापरस्त ऐसे लोग भी हैं जो स्थिति का फायदा उठाते हुए ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं तो वहीं  तीमारदार घंटों लाइनो में लग कर ऑक्सीजन महंगे दामों में खरीदने के लिए मजबूर है ऐसी तमाम समस्याओं से जूझ रहे शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए ए आई एम आई एम महिला बिंग रिया सिद्दीकी ने कानपुर जिलाधिकारी से यह मांग करते हुए कहा है कि इंडस्ट्रियल एरिया में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन पर रोक लगा कर सबसे पहले उन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम करें ताकि ऑक्सीजन के अभाव से हो रही मौतों पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही उनका यह भी कहना है कि इस महामारी के दौरान ऐसा भी देखा गया है कि इस महामारी और लॉकडाउन के चलते कुछ ऐसे भी परिवार है जो रोज कमाते और खाते हैं लेकिन इस समय उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते महिला विंग रिया सिद्दीकी ने हेल्पिंग हैंड मुहिम चलाकर शहरवासियों सैया अपील करी है कि यदि इस महामारी के दौरान किसी को ऑक्सीजन राशन या किसी भी तरह की कोई भी आवश्यकता हो तो वो निसंकोच 7985826576 नंबर पर सम्पर्क कर सहायता मांग सकता है।s