सीएमओ का पुतला फूंक कर जागेश्वर अस्पताल के गेट पर सीएमओ को हटाने की मांग की


कानपुर आज दक्षिण विकास मोर्चा द्वारा कानपुर के सीएमओ अनिल कुमार मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कि हफ्ते भर में मात्र 200 वैक्सीन जागेश्वर भेजी जाती है हफ्ते भर में मात्र 120 लोगों की R T P C R जांच कराई जाती है रिपोर्ट जांच 4 दिन से बंद है घरों में मरीज सिलेंडर लगाकर करो ना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर ओम प्रकाश गुप्ता 124/ 142  B ब्लाक amit bajpai ब्लाक C नेता अनुराग श्रीवास्तव स्वरूप नगर चेतन शेरवानी लाल क्वार्टर और आज प्रताप सिंह जी की पत्नी पुष्पा सिंह बी ब्लॉक में निधन हो गया 124 /7 मकान नंबर में गोपाल गुप्ता के पिता का घर में ही रात को निर्धन हो गया और कानपुर के सीएमओ ना तो किसी का फोन उठाते थे ना किसी से बात कर रहे हैं मैंने मानी मुख्यमंत्री महोदय को भी रात को ट्वीट किया कि नकारा सीएमओ को हटाकर कानपुर में किसी युवा सीएमओ को भेजा जाए जो कानपुर के विकराल रूप को रोक सके तो कि इनकी अधिकारियों में और डॉक्टरों में दबाव नहीं है और स्वयं करो ना पहुंचे थे जागेश्वर कानपुर दक्षिण का सबसे बड़ा अस्पताल है जहां हजारों लोग सवेरे से लाइन लगाए रहते हैं और मात्र कभी हफ्ते में एक-दो दिन 120 दिन भेज देते हैं 2 दिन जांच करा देते हैं 60 लोगों का 2 दिन आज करा देते हैं लोगों का भला नहीं होने वाला लाखों लोग अस्पताल होने के कारण सैकड़ों लोग सवेरे से लाइन लगा लेते हैं वैक्सीन के चक्कर में बीमार पड़ रहे धूप में और यहां से गाली देकर जाते हैं इस स्थिति से निपटने के लिए सीएमओ नकारा साबित हुए इसलिए हम लोग सरकार को बदनाम ना होने से बचाने के लिए सीएमओ का हटाने की मांग कर रहे हैं क्योंकि सरकार अपनी तरफ से सब व्यवस्था दे रही है लेकिन कानपुर के सीएमओ व्यवस्थित नहीं कर पा रहे हैं जहां पर कोई जाता नहीं है अस्पताल विनोबा नगर गुप्ता चौराहा प्राथमिक केंद्र उन जगहों पर वैक्सीन भेज देते हैं वहां टेस्ट भेज देते हैं जहां सैकड़ों लोग यहां खड़े होकर सवेरे से गाली बक रहे हैं वहां पर कान में रुई डाल कर बैठे हैं इस मांग को लेकर आज हम लोगों ने का पुतला जलाया है पुतला दहन में वरिष्ठ पार्षद नवीन पंडित जसपाल भगत अनुभव मिश्रा मनीष गंगवानी धर्मेंद्र राय विभाकर मिश्रा रविन्द्र पांडेय शम्मी भल्ला-v