परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के पुत्र के मौत की ज़िम्मेदार योगी सरकार : कांग्रेस

कानपुर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर इखलाक अहमद डेविड ने कहा उ०प्र० में ऑक्सीजन न मिलने से मौतों का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन योगी सरकार ऑक्सीजन की कोई कमी नही का राग आलाप अपनी पीठ थपथपाने में लगी है कानपुर लखनऊ में हालात बहुत खराब है प्रशासन मौतों को आकड़ा छिपाने में ज़्यादा मेहनत कर रहा है ऑक्सीजन की कमी पूरी करने में ध्यान नही दे रहा है शमशान घाटों अंतिम संस्कार व कब्रिस्तानों में शवों को दफनाने में लाइने लगी है प्रतिदिन सैकड़ों शवों का अंतिम संस्कार व दफनाया जा रहा है हास्पिटल के पास बेड नही जनता दर-दर भटक रही है इसी बीच एक और दर्दनाक मौत ने प्रदेश के सिस्टम को हिला दिया। कानपुर में पाकिस्तान के टैंकों को ध्वस्त करने वाले परमवीर चक्र विजेता भारत माता के अमर सपूत वीर अब्दुल हमीद के पुत्र हसन अली इदरीसी निवास करते थे उनका निधन आक्सीजन ना मिलने की वजह से होना पूरे देश के लिये शर्म की बात है। इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि प्रदेश सरकार की लोगो की मौतों पर भी संवेदना मर गयी है डाक्टरों ने इलाज के दौरान वीर अब्दुल हमीद के परिवार से उनके पुत्र के लिए कहा कि ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है व्यवस्था खुद कर ले। ऑक्सीजन न मिलने से उनकी मौत के लिए ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है योगी आदित्यनाथ से प्रदेश नही सभंल रहा उनको इस्तीफा दे देना चाहिए।v