कानपुर का अमन बिगाड़ने वालों पर हो कार्यवाही : इखलाक अहमद डेविड


कानपुर  मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कानपुर नगर का खुशगवार माहौल खराब करने वाले अमन के दुश्मनों पर कार्यवाही की मांग कानपुर नगर के पुलिस कमिशनर असीम अरुण करते हुए कहा कि डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से भारत के करोड़ो लोगो की आस्था आहत हुई थी जिसको लेकर कानपुर नगर में धरना-प्रदर्शनों, अनशन व ज्ञापनों के द्वारा नरसिंहानंद पर कार्यवाही की मांग हो रही थी उसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने हलीम कालेज चौराहा पर आपत्तिजनक-भड़काऊ पोस्टर लगाकर कानपुर का माहौल खराब करने का प्रयास किया था जिसे कानपुर नगर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान में लिया व पुलिस की सूझबूझ के कारण मामला शांत हो गया चमनगंज पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना भी आरम्भ कर दी है। उसी बीच 13 व 14 अप्रैल 2021 को बजरंग दल व हिंदू ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने चमनगंज थाना में बड़ी तादाद में पहुंचकर कोविड-19 में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस व धारा 144 को तोड़ा साथ ही चमनगंज थानाध्यक्ष से अभ्रद भाषा का प्रयोग कर उनको धमकाने का प्रयास किया व हलीम कालेज चौराहा पर पहुंचकर हुड़दंग किया। आपत्तिजनक पोस्टर प्रकरण पर थानाध्यक्ष पर दोबारा मुकदमा लिखने का दबाव बनाने के साथ वहा मौजूद पत्रकार-छायाकार बंधुओं से अभ्रद व्यवहार के साथ धक्का-मुक्की की। सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से हलीम कालेज चौराहा पर धरना-प्रदर्शन की पोस्ट सेंडकर कानपुर नगर के खुशगवार माहौल खराब करने में कोई कसर नही छोड़ी। इखलाक अहमद डेविड ने आगे कहा डासना मंदिर के महंत जिसने भारत के करोड़ो लोगो की आस्था को आहत किया भारत की एकता-अखंडता को तोड़ने वाला बयान दिया उसी नरसिंहानंद का बजरंग दल हिंदू ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में आकर आपत्तिजनक नारे व भाषा का प्रयोग कर नरसिंहानंद का समर्थन गुणगान कर मुस्लिमों को भड़काने का कार्य कर रहे है। रमज़ानुल मुबारक माह में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में कई-कई गाड़ियों से आकर जिसमें एक गाड़ी उ०प्र० शासन की थी जिसका नं० UP78 FR 7000 था गाड़ी पर बड़ा भगवा झंडा लगा था और मुसलमानों को सबसे अधिक भड़काने वाला कार्य गाड़ियों पर पोस्टर लगे थे जिस पर नरसिंहानंद की फोटो के लिखा था मै भी नरसिंहानंद वही नरसिंहानंद जिस पर कार्यवाही की मांग मुस्लिम व अमनपसंद कर रहे है उसको मुस्लिम क्षेत्र में हीरो दिखाना मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने के साथ हिंदू सनातन धर्म का भी अपमान है जो किसी भी धर्म के पेशवा के अपमान की इजाज़त नही देता लेकिन अमन के दुश्मनों को धर्म से क्या मतलब उनको तो अमन बिगाड़ना है बस! अमन के दुश्मन लगातार हमारे कानपुर नगर के खुशगवार माहौल को बिगाड़ने के लिए प्रयासरत है उनकी गाड़ियों को चिह्नित कर त्वरित कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए व जिसने भी हलीम कालेज चौराहा पर भड़काऊ पोस्टर लगाये थे उन पर भी कार्यवाही लाज़मी है। अमन के दुशमनों पर कड़ी से कड़ी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश देने की मांग कानपुर नगर के पुलिस कमिशनर असीम अरुण से की व इसी से सम्बंधित मांग पत्र भी स्पीड पोस्ट, ईमेल व टिवीटर के माध्यम से भी भेजा है।v