सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आक्सीजन आवश्यकता को देखते हुये आत्म निर्भर बनाने हेतु एक कदम


कानपुर, एक माह से कानपुर नगर में कोविड संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है, जिन्हें इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती करना पड़ रहा है। जिसके फलस्वरुप आक्सीजन की खपत सामान्य दिनों की अपेक्षा वर्तमाना में तीन से चार गुना ज्यादा हो गयी है। इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा आक्सीजन की बढ़ी हुयी मांग को देखते हुये कोविड अस्पतालों, नान-कोविड अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन के मरीजों को उपलब्ध हो रहे लिक्वड आक्सीजन स्थानीय स्तर पर उत्पाद किये जा रहे मात्रा को समेकित करते हुये बिना आपूर्ति बाधित हुये आक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। 

वर्तमान में कोविड संक्रमण के मामले ज्यादा है तथा होम आइसोलेशन में हजारों की संख्या में मरीज है। नये चिन्हित 13 अस्पतालों को कोविड अस्पताल के रुप में परिवर्तित किये जाने हेतु तैयार किया गया है जिसमें 400 से 500 बेडों की उपलब्धता है, जिनमें से 150 आइसोलशन बेड एवं 100 आईसीयू बेड उपलब्ध है, लेकिन आक्सीजन की वर्तमान मांग अनुसार आपूर्ति में कठिनाई होने से मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में स्थानीय स्तर पर अपने को आत्मनिर्भर बनाने हेतु तथा अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ऐसे 100 से ज्यादा बेडों की क्षमता वाले समस्त अस्पतालों में  लगभग 200 प्रतिदिन जम्बो सिलेण्डर भरने की क्षमता वाले आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए जगह चिन्हित की जा रही है और अन्य आवश्यक संसाधन जुटाने के प्रयास किये जा रहे है। 
इसी क्रम में जनपद कानपुर नगर में जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज जो सबसे बड़े कोविड अस्पताल के रुप में संचालित है वहाॅ वर्तमान में 1000 ली0 क्षमता का लिण्डे कम्पनी का आॅक्सीजन टैंक स्थापित है जो वर्तमान मांग के अनुरुप पर्याप्त नही है। उसी को 2000 लीटर क्षमता के स्टोरेज टैंक में लिण्डे कम्पनी द्वारा परिवर्तित किये जाने हेतु जगह चिन्हित किया गया है और उक्त कम्पनी से लगातार बात कर अनुश्रवण किया जा रहा हैं।
 इसी प्रकार से जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज में उपरोक्त के अतिरिक्त 03 आक्सीजन जनरेशन प्लांट, जिनसे प्रत्येक दिन 200 से 220 जम्बो सिलेण्डर भरे जा सकते है, उनको लगाने के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया हैं।s