कोरोना काल में केस्को की संवेदनहीनता

=> 3 दिन में एडवांस पैसा जमा करो अन्यथा कट जाऐगा बिजली कनेक्शन


कानपुर महानगर में एक तरफ जनता कोरोना की मार झेल रही है बिमारी से लोगों की लगातार मृत्यु हो रही है, हॉस्पिटल लगभग फुल हुए पडे़ है, शमशान घाटों पर लोग अपने परिजनों की लाशों के अंतिम संस्कार के इंतजार में देखें जा सकते हैं

ऐसे में केस्को ने आपदा में अवसर तलाश लिया है केस्को प्रबंधन ने अपने लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बिना किसी पूर्व नोटिस के पोस्ट पेड कनेक्शनों को  प्रीपेड में बदल एडवांस बिजली बिल जमा करने का नोटिस मैसेज भेजा है नोटिस मैसेज में लिखा है कि तीन दिन में पैसा जमा करें अन्यथा कनेक्शन काट दिया जायेगा

ऐसे कोरोना काल में दोहरी मार झेल रहे गरीब बिजली उपभोक्ता विधायकों व जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगा रहें हैं इस प्रकरण में विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने केस्को एमडी को पत्र भेजकर मानवता का हवाला दिया है

संविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर के महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने कहा कि बिना उपभोक्ता को पूर्व नोटिस दिए ऐसी कार्यवाही असंवैधानिक है कोरोना काल में एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी जी लोगों को राहत देने का प्रयास कर रहे हैं ऐसी परिस्थिति में ऐसा कृत्य निंदनीय है इसके लिए संगठन भी पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन को भी पत्र लिखकर माँग करेगा कि उपभोक्ताओं को राहत दी जाएv