प्रसपा नेता व पूर्व महानगर अध्यक्ष महताब आलम के निधन पर शोक


कानपुर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के पूर्व महानगर अध्यक्ष व वरिष्ठ  प्रसपा नेता महताब आलम के आकस्मिक निधन पर प्रसपा महानगर के अध्यक्ष आशीष चौबे ने शोक प्रकट करते हुए मृतक परिवार को असहनीय दुख को सहन करने की क्षमता देने की ईश्वर से कामना करते हुए अशोक नगर स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की! श्रद्धांजलि के  दौरान प्रमुख रुप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे, हरि कुशवाहा, हेमलता शुक्ला मौजूद रही!