न मिली नौकरी, न मिला रोजगार, मोदी ने बनाया अप्रैल फूल


कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क, परेड, कानपुर में हम बन गये अप्रैल फूल प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने हम बन गये अप्रैल फूल के नारे को बुलन्द किया, और न मिली, नौकरी न मिला रोजगार हुयी नोटबन्दी, आयी जी0एस0टी0 बर्बाद हुआ कारोबार, हम बन गये अप्रैल फूल, न आये 15 लाख, न आये अच्छे दिन, हम बन गये अप्रैल फूल, महंगाई ने तोड़ दी कमर, पेट्रोल की कीमतों ने लगाया शतक, हम बन गये अप्रैल फूल, नौजवान हुये बेरोजगार, कहां गया दो करोड़ नौकरियों का ख्वाब, हम बन गये अप्रैल फूल, रसोई गैस, रसोई से हुयी बाहर, त्योहारों से गुम हुयी बहार, हम बन गये अप्रैल फूल, के नारों के साथ मोदी जी ने खूब बनाया अप्रैल फूल। 

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि, विगत 2014 में बी0जे0पी0 सरकार आने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता से लुभावने वायदे व सपने दिखाने का कार्य किया था। सरकार आने के पश्चात उन्होने अपने सपनों से मुंह मोड़ लिया, और देश की जनता को छलने का काम किया। देश की जनता खुद को अप्रैल फूल/ठगा हुआ महसूस कर रही है। आज तक न तो खातों में 15 लाख आये, न ही युवाओं को रोजगार मिला, अनेक गलत फैसलों से लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार जरूर हो गये। पेट्रोल व गैस सस्ती करने का वादा करने वाले मोदी जी ने दोनों के मूल्यों को आसमान छुआने का कार्य किया है। गरीबों के मुंह से निवाला छीनने वाली सरकार, देश की जनता को मूर्ख बनाने में शत-प्रतिशत कामयाब रही है। आज के दिन को कानपुर का युवा, हम बन गये अप्रैल फूल के रूप में मनाकर बेशर्म सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहा है। समय आने पर युवा ठगों की सरकार को उनकी हैसियत याद दिलाने का काम करेंगे। 

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी, जावेद मो0 खान,हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, मो0 फैसल मंसूरी, ज़ीशान अन्सारी, मो0 इलियास गोपी, फिरोज अंसारी बॉबी, जीशान अली, मो0 शारिक सिद्दीकी, शारिक इकबाल, फैज़ बेग, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद तौफीक, इरफान अहमद आदि मौजूद थे।s