काली पट्टी बांधकर किया एनपीएस का विरोध, पुरानी पेंशन बहाल हो:कुलदीप यादव


कानपुर, आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव के साथ शिक्षकों व संगठन के सभी पदाधिकारियों ने नई पेंशन नीति का विरोध किया तथा पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की, अध्यापकों को संबोधित करते हुए  कुलदीप यादव ने कहा कि बड़ी विडंबना है कि जो कर्मचारी अपने जीवन के 30 से 35 साल देश व समाज की सेवा करता है व समाज को शिक्षित करने का काम करता है उसको बुढ़ापे की सहारा पेंशन से मरहूम कर दिया है वहीं दूसरी ओर 1 दिन के लिए चूनकर आये जनप्रतिनिधि को पुरानी पेंशन के साथ पारिवारिक पेंशन का भी लाभ दिया जा रहा है  यादव ने कहा कि सरकार इस पर गंभीर होकर शिक्षकों को व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ बहाल किया जाए क्योंकि यही एक बुढ़ापे का सहारा है।कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई विनय कश्यप रंजीत कुमार अतुल तिवारी त्रिभुवन मौर्य अविनाश आनंद प्रसकंदन पचोरिया विजय महेंद्र राजपूत विनय खिलेंद्र कुमार एसपी सिंह रजनी सरस्वती संतोष यादव आदि मौजूद रहे।s