कोरोना नोडल अधिकारी को सपा नगर अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन


समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान कितने दिन के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल कोरोना नोडल अधिकारी केस्को एमडी से मुलाकात कर एक ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कोरोना से महामारी से पॉजिटिव हुए मरीजों के साथ लूट ड्रग इंस्पेक्टर की लापरवाही के कारण कोरोना संबंधित दवाइयों की कालाबाजारी होने पर मरीजों को समय से इलाज व समय से दवाइयां उपलब्ध ना होने के कारण कानपुर शहर की जनता की सांसे टूट रही है। डॉ इमरान ने आगे बताया कि कानपुर शहर के कोविड-19 तालों में 1193 बेड खाली है इसमें हैलट में 81सेवन एयर फोर्स में 12 रामा मेडिकल कॉलेज में 244 काशीराम में 35 नारायण अस्पताल में 130 एसपीएम में 16 ज़ी टीवी में 13 एसआईएस में 18 प्रिया हॉस्टल में 60 कृष्णा में 118 फैमिली में 41मरियमपुर में 61 केएमसी में 32 जेएल रस्तोगी में 87 न्यू लीलामणि 6 फार्च्यून में 40 ग्रेस में 14 कुलवंती में पांच मेडीहेल्प में 37 द्विवेदी हॉस्पिटल में 15 बेड खाली होने के बावजूद मरीजों को डाक्टरों द्वारा उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। कोरोना वायरस मरीजों की मृत्यु दर में लगातार इजाफा हो रहा है शहर के डॉक्टर कोरोना वायरस की रोकथाम करने में असफल साबित हो रहे हैं। डॉ इमरान ने आगे बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए मरीजों के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर चालू की जाए इससे पॉजिटिव मरीजों की हालत बिगड़ने पर परिवारीजनों द्वारा टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके डॉक्टर से परामर्श लिया जा सके। मुख्य रूप से उपस्थित डॉ इमरान, अभिषेक गुप्ता मोनू, गोपाल अग्रवाल, आसिफ कादरी, नंदलाल जायसवाल, वरुण मिश्रा, संजय सिंह, मिंटू यादव, आशू खान, अनवर मंसूरी, संजय सिंह पटेल, एडवोकेट वरुण मेहता, केके मिश्रा, जावेद जमील, हाजी इखलाख अहमद बब्लू आदि लोग मौजूद रहे।v