सांकेतिक आमरण अनशन कर नरसिंहानंद को गिरफ्तार करने की मांग


कानपुर 11 अप्रैल डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती की अभी तक गिरफ्तारी न होने से केंद्र व उ० प्र० सरकार गुस्सा बढ़ाने का कार्य कर रही है उसी को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के तत्वावाधान में खानकाहें हुसैनी कर्नलगंज में सांकेतिक आमरण अनशन कर अपना विरोध जताया।

मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष व खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादानशीन इखलाक अहमद डेविड आमरण अनशन पर बैठे जिसमें ग्रुप के उपाध्यक्ष मोहम्मद मुरसलीन खाँ भोलू शहर के खानकाहों के सज्जादानशीन व काज़ी शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही व उलेमाए दीन शामिल हुए। सांकेतिक आमरण अनशन को काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही व सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने इखलाक अहमद डेविड को जूस पिलाकर खत्म कराया।

सांकेतिक आमरण अनशन के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन द्वारा आयुक्त कानपुर के नाम था जिसको पुलिस उपायुक्त संजीव त्यागी को दिया जिसमें कहा गया डायसना महंत होकर आपराधिक घटनाओं से उनका नाता पुराना है पैगम्बर ए इस्लाम ने धरती पर मानवता का संदेश देने के लिए जन्म लिया उनके बारे में ऐसी टिप्पणी भारत के शांतिप्रिय नागरिक बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगे उनका कृत्य क्षमा योग्य नही है। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से गृहमंत्रालय को उस पर त्वरित देशद्रोह का मुकदमा लगाकर गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश देने की मांग की।

सांकेतिक आमरण अनशन व ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड, काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, विधायक इरफान सोलंकी, मुरसलीन खाँ भोलू, अबुल हाशिम नारवी, सैय्यद अन्नू मियाँ बकाई, ताहिर ज़फर साबरी, मुनीर अहमद खान, सूफी सैय्यद इश्तियाक, मुगीसउद्दीन नियाज़ी, अयाज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद अनवार खान,  हसन अली साबरी, शफाअत हुसैन डब्बू, हाफिज़ सैय्यद फैसल ज़ाफरी, मोहम्मद अलीम अशरफी, गुलाम वारिस, मोहनिस चिश्ती,  मोहतशिम आदिल, फैजान खान, अमान चिश्ती, सूफी मोहम्मद हसनैन, सैय्यद अतहर कादरी, सैय्यद मोहम्मद मुद्दसिर, मोहम्मद आरिफ रज़ा, इस्लाम खान आज़ाद, मोहम्मद रज़ा अज़हरी, इस्लाम चिश्ती, हाफिज़ मोहम्मद मुशीर, शादाब अहमद, इनायत अंसारी, इमरान पठान, अहद घोसी, मौलाना हारुन, समद अली, एहसान खान, आमिर अहमद, मोहम्मद रिज़वान, कौसर अंसारी, मोहम्मद शाहिद, जमालुद्दीन फारुकी, हबीब बादशाह, शमीम आलम, अजीज़ चिश्ती, एजाज़ रशीद, शाह आलम, मोहम्मद आरिफ खान, महफूज़ सिद्दीकी, शाबान रब्बानी,  ताज हसन सिद्दीकी, जावेद निसार अली, मोहम्मद आसिफ खान, शमशुद्दीन खान, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शाहनवाज़ खान, अल्लन हशमती, मोहम्मद इरफान अशरफी, मोहम्मद हफीज़, हशमत अली नकशबंदी, बब्लू खान, अबरार वारसी, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।