कानपुर। कार्यकारिणी समिति की बैठक 18 सितंबर के प्रस्ताव संख्या -245 के द्वारा माननीय पार्षदगणों द्वारा सभापति महापौर से वार्ड में स्थल चयनित कराकर हर वार्ड में वीट लिस्ट प्रर्दशित किये जाने हेतु प्रस्ताव पास किया गया था जिसमें कि सफाई नायक/ सफाई कर्मचारी का मो. बीट का नाम पर्दशित किया जाये । जिसके अनुपालन में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 को दृष्टिगत रखते हुये आम जनमानस एवं योजना के प्रचार प्रसार हेतु टेण्डर प्रक्रिया कर फलैक्सी के माध्यम से नगर निगम सीमान्तर्गत आने वाले 110 वार्डो में कार्य कराये जाने हेतु निविदा आमंत्रित की गयी थी निविदा के उपरान्त नगर आयुक्त द्वारा एक वार्ड में फर्म के माध्यम से कार्य कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी थी, जिसके अनुपालन में एक वार्ड (वार्ड संख्या-86 काकादेव) का चयन करते हुये वार्ड संख्या-86 काकादेव में कुल कार्यरत 52 सफाई कर्मचारियों का विवरण फलैक्सी में प्रर्दशित कराया गया है। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त ने कहा कि बहुत जल्द नगर निगम सीमान्तर्गत पूरे 110 वार्ड में बीटवाइस काम करने वाले सफाई नायक एवं सफाई कर्मचारियों की सूचना मय फोटो के प्रदर्शित होगी, जिससे नागरिक अपने मोहल्ले में कार्य करने वाले कर्मचारी का नाम जान सके तथा सफाई कार्य बाधित होने पर सफाई नायक व सफाई कर्मचारी का तत्काल अवगत कराते हुए कार्य करा सके। नगर आयुक्त ने डॉ. अजय संखवार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सख्त निर्देश दिये गये कि मई के अन्त तक सभी वाडो में बीट वार सफाई नायक व सफाई कर्मचारी का विवरण फ्लैक्सी में प्रदर्शित कर दिया जाये।s
सभी वार्डो में जनता सुविधा के लिये सफाई कर्मियों के नाम सहित नंबर प्रसारित होगें: अक्षय