ऑक्सीजन सिलिंडर की कालबाजारी पर ACP अकमल खान का छापा, 2 गिरफ्तार


कानपुर- शहर में ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए संक्रमितो के परिजन दिन-रात भटक रहे है। ऑक्सीजन नहीं मिलने से अस्पतालों से लेकर होम आइसोलेशन तक के पेशेंट दम तोड़ रहे है। मुनाफाखोर इस आपदा की घड़ी में अवसर ढूंढने रहे है। कानपुर में बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन सिलिंडर की ब्लैक मार्केटिंग हो रही थी। एजेंसी संचालक चार से पांच गुना दाम पर ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग कर रहा था। ACP अकमल खान के साथ अनवरगंज, बेकनगंज व रायपुरवा थाना पुलिस ने छापेमारी कर भरे 56 व खाली 100 से अधिक सिलिंडर बरामद किए है।

रायपुरवा थाना क्षेत्र के अफीमकोठी चौराहा स्थित लोहा मंडी में धड़ल्ले से चल रहे ऑक्सीजन गैस सिलिंडर की ब्लैक मार्केटिंग पर छापेमारी की थी। ACP अकमल खान की अगुवाई में अनवरगंज, नवाबगंज व रायपुरवा पुलिस ने एजेंसी में छापेमारी की थी। मौके पर पहुँचे डीसीपी अनूप सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि अफीमकोठी चौराहे पर ऑक्सीजन सिलिंडर तीन से चार गुना ज्यादा रेट में बेचा जा रहा है। इस सूचना पर दबिश दी गई तो, यहां पर भरे 56 व खाली 100 से अधिक सिलिंडर बरामद हुए है। इनसे पूछताछ की जा रही है कि पिछले तीन से चार दिनों में कितने सिलिंडर और ऊंचे दामों में बेचे गए है।
अनूप सिंह ने बताया कि इनके तार कहां से जुडे़ है, शहर में और कहां पर ऑक्सीजन सिलिंडरों की ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है। इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। उद्योगों के लिए ऑक्सीजन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि ऑक्सीजन सिलिंडर की ब्लैक मार्केटिंग करते हुए कोई मिलता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।s