दस वर्षीय बच्चे ने 8 माह में हिफ्ज कुरान मुकम्मल किया

5 वर्षीय मोहम्मद फरहान ने 51 दिन में कुरान का नाजरा मुकम्मल किया


कानपुर- दस वर्षीय मोहम्मद हमदान ने 8 माह में पूरा कुरान हिफ्ज करके अपने पूरे परिवार का नाम रोशन कार दिया। काराना महामारी के दौरान अपने दादा अलहाज जमाल अहमद येग कादरी की निगरानी में हिफज शुरू कर दिया और जब लाकडाउन खत्म हुआ तो अपने उस्ताद हाफिज व कारी सरफराज वाहिदी की सरपरस्ती में कुरान को हिफ्ज करने की काशिश जारी रखी और अपने माता-पिता की दुआओं के जरिये 8 माह में कुरान को अपने सीने में सुरक्षित कर लिया यानि हाफिज कुरान बन गये। इस सिलसिले में आज मिल्ली व समाजी कार्यकर्ता अल्फलाह एजूकेशनल व हेल्थ केयर सोसाइटी के अध्यक्ष मास्टर नीशाद आलम मसूरी ने एक सम्मान समारोह कर्नलगज, बरगद याले मैदान में आयोजित किया। समारोह का आरंभ कारी खुश मोहम्मद खुश्तर के तिलावते कुरान पाक से हुआ, इसके बाद हाफिज शब्बीर वाहिदी ने नात का नजराना पेश किया और फिर अल्लामा मौलाना मोहम्मद मुर्तजा शरीफी मिस्बाही ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कि कुरान अल्लाह की नेमतों से सबसे बड़ी नेमत है। अल्लाह ने अपने प्यारे हबीब हजरत मोहम्मद सल्ल पर इसे नाजिल फरमाया, इसलिये हमको चाहिये कि कुरान सीखें व सिखायें और कुरान की तालीम को आम करें। समारोह में ओला के हाथों बच्चों को तोहफे और गरीब नवाज ऐवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम संयोज  कमास्टर नौशाद आलम मंसूरी बरकाती, अध्यक्ष अल्फलाह एजूकेशनल व हेल्थ केयर सोसाइटी कर्नलगज, बरगद वाला मैदान, कानपुर! समारोह की सरपरस्ती मुफ्ती सैयद अकमल अशरफी नेतृत्व हजरत मोहम्मद मुफ्ती मोहम्मद इलियास खा नूरी, मुफ्ती-ए-आजम कानपुर, अध्यक्षता मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, काजी ए-शहर कानपुर, जेरे हिमायत मौलाना महमूदुल हसन, प्रधानाचार्य अहसनुल मदारिस, नई सड़क कानपुर मोहम्मद हस्सान रफाकती कादरी और संचालन कलीम दानिश बरकाती ने किया। सोसाइटी के द्वारा प्रोत्साहित किये गये बच्चों को गरीब नवाज एवार्ड से भी नवाजा गया। सम्मानित बच्चों के नाम इस  प्रकार है हाफिज मोहम्मद हमदान वाहिदी पुत्र अफजाल अहमद बेग कादरी, मोहम्मद फरहान वाहिदी पुत्र मौलाना  हाफिज व कारी इकबाल बेग कादरी, मोहम्मद ओवैस पुत्र ताज मोहम्मद, मोहम्मद अरहाम पुत्र महफूज आलम मसूरी,मोहम्मद यासीन पुत्र करीम उल्लाह, मोहम्मद जीएफ पुत्र मोहम्मद अन्सार बेग।
समारोह में आल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के प्रवक्ता मोहम्मद शाह आजम बरकाती के बेहतर स्वाथ्य के लिये दुआ की गई। समारोह में विशेष रूप से अलहाज नूरूल हसन, अलीमुद्दीन उर्फ अंकल, निजामुद्दीन इदरीसी, इरफान बेग, महफूज आलम मसूरी, मोहम्मद शाकिर मंसूरी, जान आलम मसूरी, फरजन्द अली अन्सारी, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद फैयाज कादरी मोहम्मद शादाब रजा मोहम्मद नदीम वगैरह उपस्थित थे।v