कोविड-19 से सुरक्षित रहें एक दूसरे को जागरूक करें: पादरी जितेंद्र सिंह


कानपुर, पास्टर्स एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने शहर वासियों से यह अपील की है कोविड-19 की महामारी के चलते शहर वासियों से ख़ासकर मसीह क्रिश्चियन समुदाय के लोगों से कहां है कि लोगों की मदद करें एवं कोविड-19 की वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें सैनिटाइजर मार्क्स का प्रयोग करें उचित दूरी बनाए रखें घरों में साफ-सफाई रखे हैं फोन के माध्यम से एक दूसरे की हाल चाल लेते रहे यदि किसी को किसी भी चीज की आवश्यकता पड़ती है तो पास्टर्स एसोसिएशन सदैव मदद  करेगी ।

 अनुरोध कर्ता हू की जब तक जरूरी काम ना हो घर से बाहर ना निकले, घर मे ही रहे खुद सुरक्षित रहे । सरकार अपना निरंतर प्रयास कर रही है जल्द ही हालात ठीक हो जाएंगे यह सरकार से अपेक्षा रखते हैं! जिस तरह मौतों का अम्बार लगा हुआ है स्थिति देनी है स्वास्थ्य सेवाएं ठीक करनी चाहिए।s