जिलाधिकारी ने की कोविड-19 वैक्सीनेशन व गोल्डन कार्ड की समीक्षा


कानपुर देहात- जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 टीकाकरण व गोल्डन कार्ड की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि हम इसमें निरंतर प्रगति कर रहे है लेकिन इसमें और भी तेजी लाने की जरूरत है। हमारा लक्ष्य प्रतिदिन तीन हजार गोल्डन कार्ड बनाने का है। उन्होंने इस काम में तेजी लाने के लिए गूगल मैप का सहारा लेने की बात कही ताकि सही व्यक्तियों और स्थानों का चयन हो सके। इसके लिए उन्होंने बीएलई की जिम्मेदारियों को बढ़ाने की बात कही ताकि इस काम में और प्रगति आ सके। वहीं जिलाधिकारी ने कोविड-19 के मद्देनजर वैक्सीनेशन को और तेज करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि वैक्सीनेशन 100 केन्द्रों पर हो ताकि जनता को कोविड-19 से सुरक्षित किया जा सके और हमारे लक्ष्य की प्राप्ति भी हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को इस सम्बन्ध में अगर लापरवाही करते हुए पाया गया तो उन्हें किसी भी प्रकार से क्षमा नही किया जायेगा। इस सम्बन्ध में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी व्यक्ति इस समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहेगा उसका वेतन रोका जायेगा साथ ही बार-बार पुर्नावृत्ति करने पर उनके खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही भी की जायेगी। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को अपनी सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिये जिससे कोविड-19 मरीजों की हर दिन की सही स्थिति की जानकारी मिल सके।