कानपुर। देश ही नहीं विश्व भर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर आक्रामक रूप ले चुका है। वहीं इसकी रोकथाम के लिए कई तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं। महामारी की भयावहता के मद्देनजर केंद्र से राज्य सरकार तक पूरी मुस्तैदी और सतर्कता बरतने की अपील करती नजर आ रही हैं। कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद भी लोगों में जागरुकता का अभाव दिख रहा है। इन दिनों मास्क न लगाना भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाना भारी साबित हो रहा है। शनिवार को संक्रमण की चपेट में आकर दो की मौत हो गई, जबकि 176 संक्रमित मिले हैं। हालांकि संक्रमित लोगों की श्रेणी में बीएसए डॉ. पवन तिवारी भी आ चुके हैं। इसके बाद अब कुल एक्टिव केस 818 हो गए हैं। मृतकों में मंधना के 50 वर्षीय अधेड़ और किदवई नगर की 64 वर्ष की बुजुर्ग महिला शामिल हैं। मुंबई फ्लाइट से आया युवक संक्रमित: चकेरी एयरपोर्ट पर मुंबई फ्लाइट से आए यात्रियों में से 65 का एंटीजन टेस्ट किया गया। हरदोई निवासी युवक कोरोना संक्रमित मिला। वह मुंबई में रहकर किसी कंपनी में काम करता है। छुट्टी लेकर घर आया था। स्वास्थ्य विभाग ने युवक के पॉजिटिव मिलने की सूचना हरदोई प्रशासन को दी है। संक्रमण का असर खतरनाक: पिछले वर्ष की तुलना में इस बार संक्रमण का असर ज्यादा खतरनाक है। मधुमेह, गुर्दा उच्च रक्तचाप, दिल के रोगियों के लिए घातक है। संक्रमण की दूसरी लहर में मरने वालों में यह बात सामने आई है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने संक्रमण के आकलन पर शोध शुरू कर दिया है। मेडिसिन विभाग के डॉ. अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष दूसरी गंभीर बीमारियों के मरीजों में कोविड के साइट इफेक्ट ज्यादा मिल रहे थे लेकिन इस बार सामान्य रोगियों की स्थितियों भी खतरनाक है। 50 रोगियों में से सात बाईपैप पर हैं। अधिकतर को बुखार हुआ, स्वाद गड़बड़ होने की समस्या थी। 10 से 12 की स्थिति गंभीर है।s
कोरोना मेंं लापरवाही, बीएसए समेत 176 पॉजिटिव, दो की मौत