स्व0 हाजी मुस्ताक सोलंकी कब्रिस्तान जनता को समर्पित


कानपुर, अशरफाबाद यू०पी० लाईन जाजमऊ में स्व० हाजी मुश्ताक सोलंकी की याद पन्द्रह (15) वर्ष पहले बना कब्रिस्तान जो स्व० मुश्ताक सोलंकी के सहयोगियों तथा मौलाना स्व० मतीनउल हक ओसामा कासमी की सरपरस्ती से लिया गया था वह इस महामारी में मृत्यु दर बढ़ने की वजह से मुस्लिम आवाम को समर्पित कर दिया गया है।इस आपदा में शमशान घाटों के साथ-साथ कब्रिस्तानों में भी दफनाने वालों की संख्या बराबर बढ़ रही है जहां पहले चार-पांच जनाजे दफन होते थे औसतन अब संख्या 15 जनाजे दफनाये जा रहे हैं इस हालात को देखते हुए आज से स्व० हाजी मुश्ताक सोलंकी के नाम से जो कब्रिस्तान था वह खोल दिया गया है और आज भी चार लोगों को दफन किया गया है इस मौके पर हाजी इरफान सोलंकी, मौलाना अब्दुल्ला ओसामा, मौलाना फरीद, मो० फारूक खॉ, पप्पू मिर्जा, जावेद इकबाल, साजिद रईस आदि लोग उपस्थित रहे।s