महिलाएं हर परिस्थिति का सामना करने को मानसिक रूप से तैयार रहती हैं:कुलदीप यादव

कानपुर, समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव की अध्यक्षता में महिलाओं का सम्मान समारोह समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण कार्यालय मे आयोजित किया गया सम्मान समारोह में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि समाज में आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली महिलाएं समाज में घटित होने वाली हर परिस्थिति का सामना करने को तैयार रहती है, महिलाओं का आत्मबल पुरुषों की अपेक्षा अधिक मजबूत रहता है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में प्रदेश मे महिलाओं का सम्मान कतई सुरक्षित नहीं हे आए दिन बलात्कार अपहरण लूट जैसी घटनाएं होती रहती है लेकिन सरकार अच्छी कानून व्यवस्था का ढिंढोरा पीटकर केवल अपनी बयान बाजी में नंबर बढ़ाए है प्रदेश का ऐसा कोई भी जिला नहीं है जहां पर महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का नैतिक दायित्व है समाज में महिलाओं समेत हर वर्ग के सम्मान सामान की सुरक्षा के लिऐ सजग रहे  यादव ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश मे थी तो महिलाओं को समाजवादी पेंशन देकर महिलाओं के सम्मान को बढ़ाया गया, 1090 व्यवस्था  अखिलेश यादव  के द्वारा प्रदेश की बहन बेटियों को दी गई कि कहीं आपात स्थिति हो तो इस नंबर पर फोन कर पुलिस की मदद ले सकती है, 102 जैसी सुविधाएं भी ग्रामीण महिलाओं को उपलब्ध कराई, लेकिन वर्तमान सरकार ने सब को बंद कर करने का काम किया है, यादव ने कहा कि सभी लोग संकल्प लें कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार तथा अखिलेश यादव  को मुख्यमंत्री बनायें यदि सरकार बनेगी सभी गरीब माहिलाओ को समाजवादी पेंशन से जोड़ा जाएगा तथा वह सारे कार्य शुरु किये  जाएगे जिससे महिलाओं के सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा की जा सके। कार्यक्रम गरिमामय उपस्थिति ग्रामीण के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव  रहे।महिलाओं का सम्मान किया गया इसमें प्रमुख रूप से दीपा यादव दीपिका मिश्रा शकीला बानो सरिता मिश्रा अर्चना द्विवेदी पूजा यादव रजिया बानो संजना नेहा तिवारी कविता अभिनेत्री अर्चना रावत रेहाना खातून अनीता लायल सोमेंद्र शर्मा केके शुक्ला सुरेश गुप्ता नरेंद्र यादव शशि बाजपेई चंद्रजीत यादव रमाकांत इतिहास नितिन गुप्ता टिंकल कटियार नरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।