श्रमिक महिलाओं को उनका हक दिलाने का लिया संकल्प

विश्व भारती विकास संस्थान महिला दिवस के अवसर पर उन महिलाओं को अधिकार दिलाने का संकल्प लिया है जो समाज की सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लाभ से वंचित हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने बताया कि आज महिलाएं किसी भी चीज में पीछे नहीं है उन्होंने समाज के सभी क्षेत्रों में अपनी कामयाबी का डंका बजाया है विश्व भारती विकास संस्थान की प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर शैली सिंह चौहान ने अलीगढ़ जिले के डिप्टी लेबर कमिश्नर राजेश पाल से संपर्क करके श्रम विभाग की महिलाओं की योजनाओं को समझ कर उन्हें अधिकार दिलाने का कार्यक्रम अभियान चलाया और कहा कि सरस्वती लक्ष्मी और काली का रूप धारण करके महिलाओं ने ही समाज का उत्थान किया है आज की महिलाओं को भी सरस्वती लक्ष्मी और काली बनना होगा कार्यक्रम का संचालन लवली सक्सेना ने किया धन्यवाद ज्ञापन शुभम वर्मा ने प्रमुख रूप से अनीता सोनी लक्ष्मी श्रीवास्तव बंदना मिश्रा रश्मि गुप्ता बंदना दुबे अरविंद त्रिपाठी रवि कांत शुक्ला अनूप चौधरी संदीप बाजपेयी नौशाद आलम आदि लोग थे।