कयामत तक कुरान का एक नुक्ता भी न बदला जायेगा- हयात जफर हाशमी

जौहर एसोसिएशन ने जोरदार प्रदर्शन कर, वसीम रिजवी पर रासुका लगाने की मांग


कानपुर, एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन, के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में चमनगंज स्थित अजमेरी होटल चौराहे पर, हजारों की तादाद में मुस्लिमों ने वसीम रिजवी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। और महामहिम राष्ट्रपति व सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, को ज्ञापन भेजकर कल दिनांक 11.03.2021 को दंगाई वसीम रिजवी द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गयी विवादित याचिका को खारिज किये जाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि है कौल ए मोहम्मद, कौल ए खुदा, फरमान न बदला जायेगा, बदलेगा जमाना लाख मगर, कुरान न बदला जायेगा" इसके अपनी अपराधिक छवि का छिपाने व भारतीय जनता पार्टी के नजदीक आने के मोह में आकर वसीम रिजवी विगत पांच वर्षों से विवादित मुद्दो को बढ़ावा दे रहा है। मदरसों को आतंकवाद का अड्डा, सहाबा की शान में गुस्ताखी, अम्मा आयशा की शान में गुस्ताखी, खातून ए जन्नत की शान में गुस्ताखी, के बाद अब उसने कुरान मजीद पर हमला किया है। जिसे विश्वभर का मुसलमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने वाला नहीं है। कुरान पर हमला करके वसीम रिजवी ने विश्व के अरबों के लोगों की धार्मिक भावनाओं पर चोट की है।
इसे मुस्लिम समाज किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने वाला नहीं है। वसीम रिजवी को ललकारते हुए हयात जफर हाशमी ने आगे कहा कि जिन 26 आयतों को कुरान मजीद से डिलीट कराने के लिये तुम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हो उन 26 आयतों पर मैं तुमसे बहस करने को तैयार हूँ। अगर वास्तव में तुम आतंकवाद के खात्मे और देश के विकास की बात करते तो इस प्रकार की विवादित सोच तथा दंगा कराने का षड़यन्त्र तुम न रचते। कुरान न केवल मुस्लिम समाज के लिये बल्कि विश्व के सभी धर्मों के लिये एक संवैधानिक प्रारूप है। कुरान मानवता, को बढ़ावा देता है, मोहब्बत व प्रेम का प्रचार प्रसार करता है, लोगों को जोड़ने की बात करता है। कुरान सच व इंसाफ का पैरोकार है, कुरान अपने मुल्क से मोहब्बत और उससे वफादारी का संदेश देता है, कुरान शिक्षा व महिलाओं को बराबरी के दर्जे की बात करता है। कुरान मानव जाति के लिये जीवन को उत्तम बनाने हेतु एक माध्यम है जिसका अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि वसीम रिजवी की याचिका खारिज नहीं होती तो देशभर में बड़ा आन्दोलन खड़ा किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष, हयात जफर हाशमी के अलावा के अलावा हाफिज मो0 फैसल जाफरी, मौलाना हस्सान कादरी,हाफ़िज़ मोहम्मद नदीम, जावेद मो0 खान, फैसल मंसूरी, अजीज अहमद चिश्ती, हाफिज इरफान,इस्लाम खां आज़ाद, सैयद सोहेल, फिरोज अंसारी बॉबी, मो0 ईशान, जीशान अली, मो0 इलियास गोपी, सैयद कामरान हसन, आदिल कुरैशी, मो0 राहिल, एहसान निजामी,यूसुफ मंसूरी, हामिद खान,रिज़वान अन्सारी, वासिक बेग बरकाती, सोनू अहमद, शहनावाज़ अन्सारी, शारिक इकबाल, मेहराब अन्सारी, मोहम्मद राहिल, फैज़ बेग, शारिक अन्सारी, मोहम्मद इरफान, इरफान अहमद, शारिक सिद्दीकी, मोहम्मद तौफीक ज़ामिन हुसैन आदि मौजूद रहे।