सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के बीच मनाई गई भैया दूज


कानपुर , दक्षिणी क्षेत्र स्थित सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में रहने वाले अनाथ, जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों के बीच आज भैया दूज का पर्व मनाया गया जिस पर रहने वाली बहनों ने अपने साथ रहने वाले भाइयों के माथे पर तिलक रोचना लगाकर उन्हें मिठाई एवं गुजिया खिलाई और उन्हें खुशहाल रहने की प्रार्थना , बच्चों ने अपनी बहनों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और एक दूसरे की हमेशा मदद करते रहने का भी संकल्प दोहराया ,जीवन में आगे बढ़ने कि भगवान से प्रार्थना भी की इस अवसर पर   सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक  कमल कांत तिवारी एडवोकेट , संस्था के 15 स्टाफ  और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं ,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक, डांस कार्नर, पुस्तकालय ,पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है

कार्यक्रम का संयोजन  संजुला पांडे ने किया इस  अवसर पर मुख्य रूप से  सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ,सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई  की अधीक्षिका आशा सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम की  अधीक्षिका संजुला पांडे ,सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण एजेंसी की इंचार्ज आशा सचान श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल ,अनीता,  ज्योति ,रुचि, मुन्नी  ,यस सचान, प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्ड लाइन कानपुर , गौरव सचान समन्वयक रेलवे चाइल्ड कानपुर लोग उपस्थित रहे।v