हुई महंगी बहुत रसोई थोड़ा-थोड़ा खाया करो: अमिताभ बाजपेई


कानपुर, बढ़ती महंगाई के विरोध में रसोई सामग्री एवं डीजल,पेट्रोल, सिलेंडर की झांकी निकाली गई।  जनता ने झांकी का स्वागत फूल बरसाकर किया! लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं आवश्यक वस्तुओं के दामों के विरोध में रसोई की झांकी आर्य नगर विधायक अमिता बाजपेई के नेतृत्व में झांकी दालमंडी तिराहा से नयागंज, बिरहाना रोड होते हुए वापस दालमंडी में आकर समाप्त हुई। 

अमिताभ बाजपेई ने कहा कि लोगों का जीना दूभर कर दिया ! आए दिन रसोई गैस के दाम की भर्ती, रसोई तेल के दामों की बढ़ोतरी ने  महिलाओं की रसोई चौपट कर दी है!महंगाई को लेकर हर तरफ त्राहिमाम मचा घरों की रसोई से लेकर सड़कों तक लोगों में सरकार के विरोध व नाराजगी बढ़ती जा रही है रसोई गैस सिलेंडर में जहां ₹50 का इजाफा हुआ वहीं पेट्रोलियम पदार्थों में  लगातार वृद्धि हो रही है डीजल पेट्रोल के दाम ₹100 के करीब पहुंच रहे हैं पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हुआ है जिसके सब खादयान व सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं महंगाई पर नियंत्रण न हो पाने के विरोध में सपा सिख युवा मोर्चा ने मंगलवार को संगीता की चौराहे पर संकेतिक कब्र खोदकर उसमें रसोई गैस सिलेंडर दफन कर अपनी नाराजगी का इजहार किया इस बीच सरकार विरोधी गगनभेदी नारे लगाए गए। "अच्छे दिन आए हैं महंगाई  साथ में लाए हैं" "पहले महंगाई डायन थी' अब भक्तों की भौजाई है" रोज  बड़े गैस रोज बड़े तेल यह साहिब का है कौन सा नया खेल!कार्यक्रम संयोजक- अवधेश जायसवाल (टिल्लू) वरिष्ठ नगर सचिव एवं कुनाल जायसवाल तथा साथ में नगर अध्यक्ष डा. इमरान, महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू, वि.स. अध्यक्ष मो. सारिया, अरशद दद्दा,बॉबी एहसास, दीपक जायसवाल एवं समाजवादी साथी मौजूद रहे।