कानपुर 27 मार्च l महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत बनाने के माननीय मोदी जी के संकल्पों के पंख को कोरोना काल में ज्यादा उड़ान हासिल हुई भारत में एक रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं के स्वरोजगार बड़े हैं बैंक बाजार डॉटकॉम को मनी मूड 2021 रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना काल में महिलाओं की औसत लोन राशि 25.66 लाख से बढ़कर 31.20 लाख रुपए हो गई है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा के संयुक्त तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना भगाओ बेटी बचाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत मिशन शक्ति के अंतर्गत संस्था कार्यालय में आयोजित सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के तहत ई- संगोष्ठी शीर्षक "आत्मनिर्भर महिला ही विकसित भारत की नीव रखेगी"पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,बाबा श्री ने आगे कहा कि हम सब ने कोरोना काल जैसा गजब का दौर ना देखा न सुना हर ओर भय का पीड़ा दाई माहौल फैक्ट्री कारखाने बाजार स्कूल सब बंद रोटी रोजगार के सारे साधन खत्म हर ओर गम चिंता तनाव का माहौल लेकिन उसी माहौल में अपने आंसुओं को अपनी शक्ति बनाकर परिवार को खिलाने पिलाने व सवारने का काम करने वाली मातृशक्ति युगों तक नमन की जाएगी,ज्योति बाबा श्री ने आगे कहा की बहराल अपने कर्म से महिलाओं ने कोरोना काल में एक बार फिर बता दिया परिस्थितियां कैसी भी हो हम हौसले नहीं खोते अपने और अपनों के लिए हथेली की आटे से उम्मीदों का दिया जलाना हमें आता है प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुलहरें ने कहा की कोरोना काल में महिलाएं खुद तो रोशन रही,अपने आसपास भी उम्मीदों का दिया बरकरार रखा,जहां चूल्हे ठंडे पड़ने की आशंका थी साथ ही अपने कलेजे के टुकड़े को क्या खिलाए क्या पकाएं के उहापोह से भी गुजर रही थी तब भी अपने आत्मनिर्भर हौसले से भरे चंद कदमों की बदौलत आसपास भी खुशहाली की रोशनी बिखेरने का अनवरत कार्य कर रही हैं l अनूप अग्रवाल प्रदेश महामंत्री संगठन ने कहा कि महिलाओं ने बेहद खामोशी से अपने कर्मों को अंजाम दिया उनके कर्मों में शायर महफूज उर रहमान आदिल की यह पंक्तियां गुनगुनाती दिखेंगी वक्त की गर्दिशों का गम न करो,हौसले मुश्किलों में पलते हैं l प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने कहा की कोरोना काल में भारत की महिलाएं न सिर्फ सशक्त रही बल्कि एक दूसरे का सहारा भी बनी l इस संगोष्ठी का संचालन प्रदेश महामंत्री गणेश गुप्ता व धन्यवाद प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम गोपाल गोयल ने दिया lअन्य प्रमुख भाग लेने वालों में डॉ अर्चना गुप्ता, सोशल एक्टिविस्ट गीता पाल ,बीना अग्रवाल,देवेंद्र गुप्ता उमेश लोहिया इत्यादि थे l
कोरोना काल में हर महिला ने कलम से कलछी तक में दिखाई प्रवीणता...ज्योति बाबा