व्यापारियों ने किया पुलिस कर्मियों को सम्मानित


कानपुर, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल इंद्रानगर मकड़ी खेड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के द्वारा इंद्रा नगर चौकी के हेड कांस्टेबल अवधेश यादव  का इंद्रा नगर चौकी में चौकी इंचार्ज अरुण कुमार   सहित अन्य सिपाहियो सम्मानित किया बताते चले कि दिनाँक 10 मार्च को आशादेवी मंदिर में हेड कांस्टेबल अवधेश यादव की ड्यूटी लगी थी इनको उस दौरान एक रुपयों से भरा एक पर्स गिरा मिला तो इन्होंने तत्काल चौकी प्रभारी को सूचना दी और मौके पर पर्स मालिक को ढूढने का प्रयास किया और उन्होंने उसकी मालकिन रचना मिश्रा अशोक नगर कल्याणपुर को ढूढ़ कर पूरी जानकारी ले कर उनको उनका पर्स दे दिया पर्स में 2500 रुपये थे । 

ये पैसे रचना मिश्रा घर के समान की खरदारी करने के लिए ले कर  आई थी  इसलिए संगठन के द्वारा पुलिस को सम्मानित करने का कार्य किया गया । इस दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि कांस्टेबल अवधेस यादव ने  सराहनीय कार्य किया है किसी की जरूरत का रुपया जो उनको गिरा मिला उसको उसके मालिक तक पहुँचा कर जो कार्य किया वह सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है । इसके लिए ये लोग सम्मान के पात्र है ।और अच्छा करने वालो को सम्मानित करने से इन लोगो को अच्छे कार्य करने के लिए मार्ग दर्शन मिलता है एक हौसला मिलता है और हम सब मिल कर समाज के अच्छे लोगो को आगे लाने का कार्य करते रहेंगे । 

इंद्रानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा  ने अवधेस यादव को अंग वस्त्र भेंट किया और अपने पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया और इनसे प्रेरणा लेने की बात कही । उपाध्यक्ष मोनू गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया और सबको सम्मानित किया । 

सम्मानित करने वालो में प्रमुख रूप से टीटू भाटिया नीरज द्विवेदी सियाराम गुप्ता गोपाल राकेस राव सुशील द्विवेदी देसा यादव मोनू गुप्ता प्रह्लाद गौतम जगपाल सिंह सहित दर्जनो व्यापारी मौजूद रहे।