केपीएम अस्पताल में लैप्रो लेजर सर्जरी कैम्प सकुशल सम्पन्न


केपीएम अस्पताल बिरहाना रोड में वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक  सर्जन डा जितेंद्र अग्रवाल द्वारा 01 मार्च से 03 मार्च तक फिसर  बबासीर भगंदर  गुदारोग संबंधिंत रोगो  का उपचार आपरेशन लेजर विधि से निःशुल्क ( सभी सरकारी युजर चार्ज मुक्त ) आपरेशन किया मरीजों का आपरेशन के बाद दूसरे दिन छुट्टी भी कर दी गई इस नई विधि से आपरेशन कराकर मरीज बहुत खुश है उन्हें इस आपरेशन में न तो कोई घाव न दर्द न ही अस्पताल में भर्ती रहने की परेशानी नहीं है डा जितेंद्र अग्रवाल ने बताया के पी एम अस्पताल में ,01 मार्च से 03 मार्च तक फिसर  बबासीर भगंदर  गुदारोग संबंधिंत रोगो  का उपचार आपरेशन लेजर विधि द्वारा निःशुल्क किया गया जिसमे 08 आपरेशन किये गए सभी सफल रहे किसी मरीज को कोई परेशानी नहीं है डा जितेंद्र अग्रवाल ने बताया  गुदारोग में जरनल सर्जरी में मरीज को बड़े घाव का सामना करना होता है जबकि लेजर विधि द्वारा सर्जरी में ऐसा नहीं है इस जन हित के काम में रेडक्रॉस के सचिव आर के सफ्फड़  रेडक्रॉस के मास्टर ट्रेनर लखन शुक्ला व स्वयं सेवक का सहयोग समाज के लोगो को जागरूक करने में प्राप्त हुआ । इस अवसर पर अंकित कटियार अनिल यादव अभिषेक नीरज लक्ष्मी सुनैना अग्रवाल लखन शुक्ला याहवर्द्धन अग्रवाल योगेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।