कानपुर, इस्लाम में आत्महत्या हराम है इस्लाम किसी भी हाल में उसकी इजाजत नही देता पैगम्बरे इस्लाम ने फरमाया जो किसी चीज़ से खुद को क़त्ल करेगा उसको कियामत में उसी चीज़ से अजाब दिया जायेगा उक्त विचारों को आशिक़े रसूल कमेटी के तत्वाधान में आयोजित आल इंडिया गरीब नवाज़ कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने जश्ने गरीब नवाज़ के प्रोग्राम को संबोधित करते हुए काशीराम कालोनी में सरकारी गाइड लाइन के अनुसार व्यक्त किये मौलाना अशरफ़ी ने आयशा की आत्महत्या पर कहा कि गारजनों को चाहिये कि अपने नौजवान बच्चे,बच्चियों को इस्लामी तालीम सिखाएं ताकि आयशा जैसे हादसात की रोक थाम हो सके मौलाना महताब आलम मिस्बाही ने ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान बयान की | मो. ताजुद्दीन ने उलमा का हार फूल से शनदार इस्तिक्बाल किया इस से पूर्व जश्न की शुरूआत कुरान ए पाक की तिलावत से मौलाना सुहैब मिस्बाही ने किया | खुर्शीद आलम,कलीम नूरी,कारी मो.अहमद अशरफ़ी ने हम्द व नात व मन्क़बत पेश किये संचालन हाफिज मो.नियाज़ अशरफ़ी ने किया सलातो सलाम और कोरोना से निजात और हिन्दुस्तान समेत आलमे इस्लाम के अमनो अमान के लिए दुआ की गयीं तबर्रुक तकसीम किया गया प्रमुख रूप से मौलाना महमूद हस्सन अख्तर,मो.सईद,मौलन मो.कासिम अशरफ़ी,हाफिज़ मो.अरशद अशरफी,मो.शेखू,खालिद अहमद,जलीलुर्रह्मान,वाहिद अंसारी,अलतमश आदि उपस्तिथ थे
गारजनों को चाहिये कि अपने नौजवान बच्चे,बच्चियों को इस्लामी तालीम सिखाएं : मौलाना हाशिम अशरफी
कानपुर, इस्लाम में आत्महत्या हराम है इस्लाम किसी भी हाल में उसकी इजाजत नही देता पैगम्बरे इस्लाम ने फरमाया जो किसी चीज़ से खुद को क़त्ल करेगा उसको कियामत में उसी चीज़ से अजाब दिया जायेगा उक्त विचारों को आशिक़े रसूल कमेटी के तत्वाधान में आयोजित आल इंडिया गरीब नवाज़ कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने जश्ने गरीब नवाज़ के प्रोग्राम को संबोधित करते हुए काशीराम कालोनी में सरकारी गाइड लाइन के अनुसार व्यक्त किये मौलाना अशरफ़ी ने आयशा की आत्महत्या पर कहा कि गारजनों को चाहिये कि अपने नौजवान बच्चे,बच्चियों को इस्लामी तालीम सिखाएं ताकि आयशा जैसे हादसात की रोक थाम हो सके मौलाना महताब आलम मिस्बाही ने ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान बयान की | मो. ताजुद्दीन ने उलमा का हार फूल से शनदार इस्तिक्बाल किया इस से पूर्व जश्न की शुरूआत कुरान ए पाक की तिलावत से मौलाना सुहैब मिस्बाही ने किया | खुर्शीद आलम,कलीम नूरी,कारी मो.अहमद अशरफ़ी ने हम्द व नात व मन्क़बत पेश किये संचालन हाफिज मो.नियाज़ अशरफ़ी ने किया सलातो सलाम और कोरोना से निजात और हिन्दुस्तान समेत आलमे इस्लाम के अमनो अमान के लिए दुआ की गयीं तबर्रुक तकसीम किया गया प्रमुख रूप से मौलाना महमूद हस्सन अख्तर,मो.सईद,मौलन मो.कासिम अशरफ़ी,हाफिज़ मो.अरशद अशरफी,मो.शेखू,खालिद अहमद,जलीलुर्रह्मान,वाहिद अंसारी,अलतमश आदि उपस्तिथ थे