इखलाक अहमद डेविड को खिदमते मिल्लत आवार्ड से नवाज़ा गया


कानपुर- मुल्क मिल्लत इंसानियत के कार्यों में अतुलनीय योगदान देने वाले कोरोना में लाकडाउन के समय लोगो का दर्द बांटकर उनको हर संभव मदद करने वाली संस्था मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड को उनकी खिदमात व कोरोना वारियर्स के रुप में जनहित के सराहनीय कार्यों को देखते हुए कर्नलगंज में एक प्रोग्राम में खिदमत ए मिल्लत अवार्ड से नवाज़ा गया।

प्रोग्राम में अवार्ड से सम्मानित होने पर इखलाक अहमद डेविड ने आयोजकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मुल्क मिल्लत इंसानियत की खिदमात की प्रेरणा रसूले खुदा, मौला अली, गरीब नवाज़ से मिली मेरी खिदमात की छोटी सी कोशिश को अल्लाह कुबूल कर ले बस खिदमात का ज़ज़्बा हमेशा कायम रहें। मुल्क की खिदमात के लिए नौजवानों को आगे आना होगा। उसके लिए शिक्षा के लिए लोगो को जागरुक करना होगा भारत के प्रत्येक नागरिक शिक्षित करने की ज़िम्मेदारी सिर्फ गवर्नमेंटों की नही हम सबको भी अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी अपने घर के आस-पास गरीब परिवारों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना होगा।

इस मौके पर सैय्यद मसूद हुसैन, मोहम्मद आसिफ, हसन रज़ा, सैय्यद आमिर अली, एजाज़ रशीद, मोहम्मद सैफ आदि मुख्य रुप से थे।