नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत छात्राओं को किया सम्मानित


एसएन सेन बालिका विद्यालय इण्टर कालेज की छात्राओं को पूर्व संध्या पर नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत सम्मानित किया गया प्रधानाचार्या सविता यादव ने बताया कि छात्राए कार्ययोजना  के अन्तर्गत उत्कृष्ट योगदान देने वाली माहिलाओं के विषय में चचा एवं स्वन्त्रता संग्रम के 1857 में माहिलाओ का योगदान सेफ अनसेफ टच हेल्पलाइन नं के प़ति जागरूक आत्मनिर्भर बनाने के लिए प़ेरित करना शक्तिमंच की बैठक से सामाजिक घटनाक्रम के बीच चचा चित्र कला आदि स्लोगन प़तियोगिता में पतिभाग लिया आनलाइन आफलाइन के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक कर रही है छात्राओं ने सभी से विनती कि सामाजिक दूरी मास्क एवं साबुन से हाथ बार बार धोए। प्रधानाचार्या सविता यादव नीतू गौड़ के द्वारा दी गई वक्ताओं द्वारा कैडेटों को छात्राओं द्वारा कोरोना जगरूकता अभियान वीडियो और मैसेज के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं आप सभी से अनुरोध है कि जब भी आप बाहर निकाले मास्क सामाजिक दूरी और साफ सफाई का ध्यान रखें एवं अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें मास्क ही आपका सुरक्षा कवच है इसका प्रयोग अवश्य करें।v