शबे बारात व होली के मौके पर शहर काजी साकिब अदीब ने जारी की गाइडलाइन


शबे बारात के महत्वपूर्ण त्योहार को लेकर शहर काजी कानपुर मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने गाइडलाइन जारी की जो इस प्रकार है  1 इतवार को शब ए बारात है उसी दिन हमारे वतनी भाइयों का होली का त्यौहार है जहां मुसलमान अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पढ़ने जाएगा दूसरी ओर होली भी जलाई जाएगी हर इलाके के जिम्मेदार लोगों से शहर काजी की अपील है की अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने-अपने त्यौहार को  मनाएं लेकिन किसी कि दिल आजारी ना की जाए2 कब्रिस्तान जाए अपने अबआओ अजदाद (पूर्वज )को इशाले सवाब करें अच्छा खाना बनाकर गरीब बेसहारा लोगों में बांटे लेकिन? रिस्क की बेहुरमति ना हो ऐसे वक्त में बेहतर तरीका बिना पक्की हुई सामग्री के पैकेट बनाकर अपने पूर्वजों के नाम से गरीब, यतीम, बेवा, बेसहारा, लोगों में बाटे जिससे आपका मकसद भी पूरा हो जाएगा और जो इसके सही हकदार हैं उन तक राशन भी पहुंच जाएगा3 इस्लाम में फिजूलखर्ची नाजायज है। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रवक्ता महबूब आलम खान कारी सगीर आलम हबीबी इस्लाम खान आजाद अखलाक अहमद डेविड नसीम शीशे वाले मौलाना शाह आलम बरकाती मौलाना गुलाम मुस्तफा रजवी हाजी आमिर खान जुनैद खान आदि मौजूद थे