समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी द्वारा पेट्रोल मूल्यवृद्धि के विरुद्ध मोटर साइकिल को फांसी देकर प्रकट किया गया विरोध


कानपुर,समाजवादी पार्टी द्वारा पेट्रोल मूल्यवृद्धि को लेकर लंबे समय से सड़क से लेकर सदन तक किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के क्रम में आज महानगर संगठन के युवा फ्रंटल लोहिया वाहिनी कानपुर नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा छावनी विधानसभा स्थित टाटमिल चौराहे पर मोटर साइकिल को प्रतीकात्मक फांसी देकर पेट्रोल मूल्यवृद्धि के विरोध में केन्द्र की मोदी सरकार के विरुद्ध अपना आक्रोश प्रकट किया कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष दीपक खोटे ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव  की सरकार में प्रदेश के अंतिम पायदान तक बैठे प्रत्येक परिवार को दवाई पढ़ाई सब निशुल्क दिया जाता था परन्तु केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा एक वर्ष से निरंतर वैश्विक महामारी से जूझ रही आम जनता और बेरोजगार युवाओं पर पेट्रोल को मंहगा कर उन्हें और भी परेशान किया गया है इसलिए आज युवा अपने दैनिक साधन मोटरसाइकिल को फांसी देकर अपना सांकेतिक विरोध प्रकट कर रहा है हम आशा करते हैं कि ईश्वर सरकार को सद्बुद्धि दे और पेट्रोल के दाम कम हो अन्यथा पहले से प्रदेश में रोजगार की आस में भटक रहें करोड़ों नौजवान इसी भांति अपने वाहनों को फांसी देकर विधानसभा के सामने बैलगाड़ी से चलेंगे प्रदर्शन का आयोजन समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर द्वारा किया गया किया गया मुख्य रुप से पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता  सरवन कुमार सविता, रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शानू,कुरैशी, सुमेश राम, रिंकू केसरवानी राकेश दीक्षित शिवम मोरिया कार्तिकेय पांडे राजू सोनी आकाश सोनकर अंशु बक्सरिया आदिल अंसारी शिवम कोटे रविंद्र रक्सेल सौरभ पाण्डेय अरविन्द यादव संजय पाटिल भाऊ अभिषेक गुप्ता सार्थक द्विवेदी संजीव चौरसिया गुटकू प्रिंस गगन आकाश अभिषेक चंदू अभिषेक विश्वकर्मा संचित कुमार कुनाल अमित कुशवाहा आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें।