आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वधान में शहर काजी साकिब अदीब के नेतृत्व में पूरी टीम ने बक्र मंडी ईदगाह स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान नब्बू शाह कब्रिस्तान बादल शाह कब्रिस्तान बिसाती तकिया कब्रिस्तान छेदी शाह कब्रिस्तान हुजूरी शाह आवामी कब्रिस्तान नगर निगम कब्रिस्तान आदि मे निरीक्षण किया जहां लोगों ने कब्रों को तोड़कर मकान बना रखे हैं गंदे जानवर टहल रहे हैं कबाड़ के गोदाम फर्नीचर के कारखाने टीवी फ्रिज के गोदाम तकियादारो द्वारा किराए पर उठाए गए हैं जिसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर डीएम कानपुर डीआईजी कानपुर व लखनऊ स्थित शासन को कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी इस काम में शहर के सभी जिम्मेदार लोगों से गुजारिश है कि वह हम सबका साथ दें निरीक्षण में मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब महबूब आलम खान कारी सगीर आलम हबीबी इस्लाम खान आजाद अखलाक अहमद डेविड मौलाना शाह आलम मोहम्मद शारिक मंत्री खलीफा हाफिज कफील हुसैन मोहम्मद रईस मस्तान फाजिल चिश्ती बबलू खान बिलाल चिश्ती शाहिद खान लालू एजाज रशीद हाफिज जाहिद आदि मौजूद थे l
शहर काजी साकिब अदीब ने मुस्लिम कब्रिस्तानो का किया निरीक्षण
आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वधान में शहर काजी साकिब अदीब के नेतृत्व में पूरी टीम ने बक्र मंडी ईदगाह स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान नब्बू शाह कब्रिस्तान बादल शाह कब्रिस्तान बिसाती तकिया कब्रिस्तान छेदी शाह कब्रिस्तान हुजूरी शाह आवामी कब्रिस्तान नगर निगम कब्रिस्तान आदि मे निरीक्षण किया जहां लोगों ने कब्रों को तोड़कर मकान बना रखे हैं गंदे जानवर टहल रहे हैं कबाड़ के गोदाम फर्नीचर के कारखाने टीवी फ्रिज के गोदाम तकियादारो द्वारा किराए पर उठाए गए हैं जिसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर डीएम कानपुर डीआईजी कानपुर व लखनऊ स्थित शासन को कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी इस काम में शहर के सभी जिम्मेदार लोगों से गुजारिश है कि वह हम सबका साथ दें निरीक्षण में मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब महबूब आलम खान कारी सगीर आलम हबीबी इस्लाम खान आजाद अखलाक अहमद डेविड मौलाना शाह आलम मोहम्मद शारिक मंत्री खलीफा हाफिज कफील हुसैन मोहम्मद रईस मस्तान फाजिल चिश्ती बबलू खान बिलाल चिश्ती शाहिद खान लालू एजाज रशीद हाफिज जाहिद आदि मौजूद थे l