4 अप्रैल को भोर की आराधना ईस्टर डॉन सर्विस के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक


कानपुर, यूनाइटेड क्रिस्चियन चर्चेस ऑफ कानपुर द्वारा एल एल जे एम मैथॉडिस्ट चर्च में की गई बैठक में मसीह समाज के पवित्र पर्व 28 मार्च को पाम संडे, उसके बाद 2 अप्रैल को गुड फाइडे व 4 अप्रैल को भोर की आराधना ईस्टर डॉन सर्विस के कार्यक्रम सम्बन्धी तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये आयोजन सम्बन्धी अब तक हुये कार्यों व तैयारियां की समीक्षा हुई! साथ ही संगठन सचिव पादरी डायमंड यूसुफ ने जानकारी दी कि पास्टर्स सोशल वेलफेयर एसोसियेशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रशासन को पत्र के माध्यम से मसीह समाज के इन आगामी पर्वों की जानकारी से अवगत कराया गया व पत्र के माध्यम से आग्रह किया कि नगर प्रशासन द्वारा कानपुर नगर के सभी चर्चा की साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जायें।परिणाम स्वरुप कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट कानपुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महाप्रबन्धक केस्को, नगर आयुक्त, नगर निगम, कानपुर को गुड फाइडे व ईस्टर डॉन सर्विस की आराधना सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई व बिजली आपूर्ति की निर्वाध व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में आदेश पत्र जारी कर दिया गया।पादरी डायमड यूसुफ ने बताया कि पास्टर्स स्पेशल वेलफेयर एसोसियेशन के माध्यम से सभी चर्चेस को सूचित किया जाएगा कि पर्व की सभी आराधना सभाओं के दौरान कोविड-19 के मौजूदा हालात को देखते हुये एहतियात बरतने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह करेगें ताकि किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य सम्बन्धी अनिष्ट को रोका जा सकें और किसी भी प्रकार के जनहानि से बचा जा सकें। मौजूद लोगों में पादरी डायमड युसूफ, पादरी माइकल पतरस, पादरी जे जे ओलिवर, पादरी अनिल वाली, पादरी विल्सन विक्टर पादरी हनी क्लॉडिया, पादरी सैमसन सिंह, पादरी जॉनी स्टीफन, पादरी न्यूटन जैकब, भाई मनोज मकर्टिस. संजीव साइलस, रीतेश रुबेन, पादरी मनोजकुमार, पादरी संदीपसोलोमन, भाई ए जी एथोनी, कनक लता लाल, मोनिका, विलियम सविता, रमन गुप्ता, डा० पैट्रिक एम लाल, सुशील चार्ल्स, सुजाता सिंह, पादरी विलियम, पादरी नवीन सैमुयल, पादरी करन कुमार, डॉनल्ड युसूफ, राहुल जेम्स, सुमित मैसी, मोन्टी सिंह, ई विलियम आदि रहे ।