आगामी 4 अप्रैल को होने वाले ईस्टर पर्व के उपलक्ष्य में बैठक का आयोजन


कानपुर, यूनाईटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर की एक विशेष बैठक क्राइस्ट चर्च सण्डे स्कूल हाल मालरोड कानपुर में हुयी। जिसमें आगामी 4 अप्रैल को होने वाले ईस्टर पर्व के उपलक्ष्य में शहर में लगातार 55 वर्षों से आयोजित की जाने वाली यूनाईटेड ईस्टर डॉन सर्विस के सफल आयोजन को करने के लिए बुलाई गई इस बैठक में शहर के लगभग सभी चर्चों के पादरीगण एवं मसीह समाज के गणमान्य लोग सम्मिलित थे।सभा की शुरूआत शहर के वरिष्ठ पादरी-पादरी एस.पी. लाल जी की प्रार्थना से हुई। आये हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुये यूनाईटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के महासचिव डॉ.सी. डेनियल ने लोगों को बताया कि लगातार 55 वर्षों से हमारे समाज के बुजुर्गों और हमारे पूर्वजों के द्वारा स्थापित यह यूनाईटेड ईस्टर डॉन सर्विस का 56वाँ वर्ष है। यह आराधना सभा हमारे मसीह समाज की एकता का भी प्रतीक है इसमें पूरे शहर से सभी चर्चों के लोग एकसाथ सम्मिलित होते है।यूनाईटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के अध्यक्ष पादरी जितेन्द्र सिंह  ने आये हुये सभी लोगों के द्वारा इस आराधना सभा के सफल आयोजन के लिये दिये गये सुझावों एवं सहयोग के लिये सभी को धन्यवाद दिया एवं आये हुये लोगों को बताया कि भोर के समय पूरे शहर से इस आराधना सभा में लोगों को लाने के लिये कमेटी के द्वारा निःशुल्क बसों की व्यवस्था की जायेगी। आराधना सभा में आये हुये लोगों की आराधना में अगुवाई करने के लिये क्वायर एवं म्यूजिक टीम भी होगी और स्किट (लघुनाटिका) के द्वारा प्रभु यीशू मसीह के मृतकों में से  उठने की इस महान घटना को प्रस्तुत कर प्रभु यीशू मसीह के मृत्यु पर विजय पाने के संदेश को दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि 55 वर्ष पुरानी यह कमेटी अब मसीह समाज के गरीब व असहाय लड़कियों की शादी में भी योगदान कर बिना दहेज की शादी करवाने में कमेटी मदद करेगी साथ ही जिन पास्टर्स की विधवायें है उनकी आर्थिक मदद करने में व उन्हें आर्थिक सुदृढ़ बनाने में एवं उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करने में कमेटी सहयोग का हाथ बढायेगी।सभा में प्रमुख रूप से पादरी एस पी लाल, पादरी सैमुअल सिंह, पादरी जॉनसन डी एस, कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेन्द्र सिंह, महासचिव डॉ सी डेनियल, पादरी जी. एस. गिलबर्ट, पादरी संतोष शिवपुरी, पादरी साजू एलियास, पादरी संजय आल्विन, पादरी अनिल गिलबर्ट, भाई नोयल जार्ज, मिसेज हैलीना सिंह, पादरी वेद प्रकाश यादव, पादरी मनीष जोजफ, पादरी ए.बी. सिंह, पादरी जगराम सिंह, पादरी विक्की लारेंस, पादरी संजय राज सिंह, पादरी हनन्या पानी, पादरी राकेश नैसी पादरी रवि कुमार, पादरी सैमसन मसीह, पादरी सैमुअल कुमार, पादरी डी.के. सागर, मिसेज रूही रिबका मैथ्यूस, पादरी पारसनाथ, पादरी राजू आल्विन, भाई सोनी अब्राहम, पादरी हैरी सिंह, पादरी किशन लाल, भाई पंकज धर इत्यादि लोग मौजूद रहे!